Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karwa Chauth 2018: बॉलीवुड की ये खूबसूरत जोड़ियां इस बार मनाएंगी अपना पहला करवा चौथ

Karwa Chauth 2018: बॉलीवुड की ये खूबसूरत जोड़ियां इस बार मनाएंगी अपना पहला करवा चौथ

Karwa Chauth 2018 : करवा चौथ की इन दिनों ज्यादातर महिलाएं तैयारी कर रही हैं. बॉलीवुड में भी करवा चौथ का गजब का क्रेज है. इस साल कई बॉलीवुड एक्ट्रेस अपना पहला करवा चौध का व्रत करने जा रही हैं. सोनम कपूर के लेकर अनुष्का शर्मा और दीपिका कक्कड़ का इस बार पहला करवा चौथ का व्रत होगा.

Advertisement
anushka sharma sonam kapoor first karwa chauth
  • October 23, 2018 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Karwa Chauth 2018: 27 अक्टूबर को देशभर में महिलाएं अपने पतियों की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी. आम लोगों के साथ साथ बॉलीवुड सितारे भी त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं. इस बार फैंस की नजर उन एक्ट्रेस पर खास टीकी होगी जो शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ मनाने जा रही हैं. जी हां इस साल अनुष्का शर्मा जहां पति विराट कोहली के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी तो वहीं सोनम कपूर भी आनंद आहुजा के लिए पहला करवा चौथ का व्रत करेंगी. तो आईए एक नजर डालते हैं कि और कौन कौन सी है वो खूबसूत जोड़ी जिसका शादी के बाद होगा पहला करवा चौथ का व्रत.

अनुष्का शर्मा विराट कोहली करवा चौथ 2018 व्रत –
अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को ईटली में विराट कोहली संग शादी रचाई थी. शादी की पहली फोटो आने के बाद फैंस और मीडिया को खबर लगी कि भी अनुष्का शर्मा विराट कोहली की हो गई हैं. खैर इस बार वो पति विराट कोहली के लिए अनुष्का शर्मा पहला करवा चौथ का व्रत रखेंगी. फैंस को उत्साह होगा कि अनुष्का शर्मा अपने पहले करवा चौथ के व्रत में क्या पहनेंगी कैसी लगेंगी, कैसा होगा उनका पहला करवा चौथ. हालांकि इसके बाद की भी तस्वीरें हम आपके साथ जरूर साझा करेंगे.

अनुष्का शर्मा विराट कोहली करवा चौथ 2018 व्रत

सोनम कपूर आनंद आहुजा करवा चौथ 2018 व्रत –
सोनम कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहुज संगइस साल 8 मई को शादी रचाई थी. बॉलीवुड की बेहद क्यूट और खूबसूरत जोड़ी में से एक सोनम कपूर और आनंद आहुजा की जोड़ी हर किसी को पसंद आती है. दोनों के परिवार वालों ने शादी के कुछ दिनो पहले ही सोशल मीडिया पर इनकी शादी की अनाउंसमेंट की थी. मुंबई में भारतीय रिति रिवाज से साथ सोनम कपूर आनंद आहुजा संग शादी रचाई. वहीं सोनम कपूर इस बार अपना पहला करवा चौथ मनाने जा रही हैं.

नेहा धूपिया अंगद बेदी करवा चौथ 2018 व्रत-

नेहा धूपिया भी इस साल अपना पहला करवा चौथ का व्रत करेंगी. नेहा धूपिया ने इसी साल अंगद बेदी संग दिल्ली के गुरुद्वारा में शादी रचाई थी. नेहा धूपिया और अंगदबेदी ने अपने रिश्ते को छुुपाए रखा था. दोनों ने छुपचुप शादी रचाई और शादी की पहली फोटो करण जौहर ने शेयर की जिसके बाद फैंस और मीडियो को जानकारी मिली की नेहा धूपियाऔर अंगद बेटी ने शादी कर ली है. 

रूबीना दिलैक अभिनव शुक्ला करवा चौथ 2018 व्रत-
टीवी की किन्नर बहू से घर घर में पहचान बनाने वाली रूबीना दिलौक भी इस साल पति अभिनव शुक्ला के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी. रूबीका दिलैक ने इसी साल अभिनेता अभिनव शुक्ला संग शादी रचाई थी.

दीपिका कक्कड़ शोएब इब्राहिम 2018 व्रत-
दीपिका कक्कड़ इन दिनों बिग बॉस सीजन 12 में बतौर प्रतिभागी दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं. इस सल दीपिका कक्कड़ ने अपने बॉयफ्रेंड शोएब इब्राहिम के साथ निकाह किया था. दोनों की शादी बेहद धूमधाम के साथ हुई और इस शादी की खूब तस्वीरें भी सामने आईं. दीपिका कक्कड़ भी पति शोएब इब्राहिम के लिए अपना पहला करवा चौथ का व्रत रखेंगी.

भारती सिंह हर्ष लिम्बचिया करवा चौथ 2018 व्रत-
भारती सिंह ने पिछले साल दिसंबर में बॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बचिया संग शादी रचाई थी तो इस बार उनका भी पहला करवा चौथ का व्रत होगा. दोनों की बेहद क्यूटजोड़ी है जोकि उनके फैंस को काफी पसंज आती है.

प्रिंस नरुला युविका चौधरी करवा चौथ 2018 व्रत –
हाल ही में युविका चौधरी ने बिग बॉस विजता प्रिंस नरुला संग शादी रचाई है फिलहाल दोनों अपने हनीमून पर हैं लेकिन इस बार युविका चौधरी भी पति प्रिंस नरुला के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी. प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की पहली मुलाकात बिग बॉस के सेट पर हुई और यहां से ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

Karwa Chauth 2018: इस करवा चौथ पत्नी से करें ये खास वादा, हो जाएंगी आपकी कायल

Karva Chauth 2018 : सिर्फ पत्नी नहीं बल्कि ये भी रख सकते हैं करवा चौथ का व्रत, जानिए क्या है पूरी कहानी

https://www.youtube.com/watch?v=-liBXEWMyC8

https://www.youtube.com/watch?v=G855LlD5lAA

https://www.youtube.com/watch?v=gK4fy8hr3zo

Tags

Advertisement