नई दिल्लीः पति की लंबी आयु के लिए मनाया जाने वाले त्योहार करवा चौथ का इंतजार बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी बड़ी बेसब्री से करते हैं। इस साल बी-टाउन की हसीनाएं शादी के बाद पहली बार अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी। शादी के बाद किस-किस अभिनेत्री का पहला करवा चौथ है करवा चौथ पूरे देश में विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाता है। यह त्योहार पति की लंबी आयु के लिए सेलिब्रेट किया जाता है। करवा चौथ तब और भी खास हो जाता है जब यह शादी के बाद पहली बार हो। इंडस्ट्री में भी कई हसीनाएं ऐसी हैं, जिनकी इस साल यानी 2023 में शादी हुई और वे पहले करवा चौथ के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इस लिस्ट में कियारा आडवाणी, अथिया शेट्टी, परिणीति चोपड़ा समेत कई अभिनेत्रियां शामिल हैं।
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी ने इसी साल 7 फरवरी को एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग जैसलमेर के सूर्यगढ़ में विवाह किया था . शादी के बाद यह एक्ट्रेस का पहला करवा चौथ होगा जब वे पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखेंगी.
परिणीति चोपड़ा
24 सितंबर 2023 के दिन परिणीति चोपड़ा ने राघव चढा संग अपनी नई जिन्दगी सफर शुरू किया था । दोनों की खूबसूरत तस्वीरें काफी समय से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। परिणीति शादी के बाद अपना पहला करवाचौथ बनाएंगी।
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी, 2023 को समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी . भले ही उनके पति मुस्लिम समुदाय से है , लेकिन शादी के बाद भी स्वरा हिंदू संस्कृति फॉलो करती हैं. इस साल वे अपना पहला करवाचौथ का व्रत रखेंगी.
अथिया शेट्टी
सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी और केएल राहुल की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। कई बार अथिया मैच के दौरान केएल राहुल को स्टेडियम में चियर करती भी नजर आती है। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने जनवरी 2023 में शादी कर ली थी और इस साल अथिया का यह पहला करवा चौथ होगा।
सोनाली सहगल
सोनाली सहगल ने 7 जून को अपने लॉन्ग टाइम बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी के साथ शादी कर ली थी . अब शादी के बाद एक्ट्रेस पहली बार करवा चौथ मनाएंगी.
शिवालिका ऑबेरॉय
‘खुदा हाफिज’ फेम एक्ट्रेस शिवालिका ऑबेरॉय ने इसी साल फरवरी में फिल्म मेकर अभिषेक पाठक संग विवाह के बंधन में बंधी थीं. अब वह पहली बार पति संग चांद की पूजा कर करवा चौथ का व्रत रखेंगी .
हंसिका मोटवानी
हंसिका मोटवानी अपनी शादी के बाद पहली बार अपने पतिदेव के लिए व्रत रखेंगी। हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर 2022 को जयपुर के मुंडोटा फोर्ट एंड पैलेस में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड-बिजनेसमैन सोहेल खतुरिया से शादी की है। दोनों की जोड़ी हर किसी को बेहद लुभाती है.
यह भी पढ़ें –https://newsx-abaaasaffhgjfyee.a01.azurefd.net/itvnetworkdata/inkhabar/entertainment/radhika-madan-radhika-madan-has-faced-body-shaming-many-times-the-actress-gave-information