Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kartik Aryan Photo With PM Naredra Modi: कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर शेयर की प्रधानमंत्री के साथ फोटो, कहा- ये सेल्फी नहीं बैक्फी है

Kartik Aryan Photo With PM Naredra Modi: कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर शेयर की प्रधानमंत्री के साथ फोटो, कहा- ये सेल्फी नहीं बैक्फी है

Kartik Aryan Photo With PM Naredra Modi: कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर शेयर की प्रधानमंत्री के साथ फोटो. फोटो में प्रधानमंत्री के पीछे से दिखने की वजह से बताया बैक्फी.

Advertisement
KARTIK ARYAN PHOTO
  • January 20, 2019 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की एक फोटो शेयर की है. फोटो में कार्तिक आर्यन के साथ करण जौहर और इम्तियाज अली भी दिख रहे हैं. कार्तिक आर्यन ने पोस्ट पर लिखा है, लूजर्स बैक्फी बिद ऑनरेवल पीएम. कार्तिक आर्यन भी उस कार्यक्रम में पहुंचे थे लेकिन वो प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी वाले फोटो में नहीं आ सके इसलिए उन्होंने इस फोटो को बैक्फी का नाम दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस फोटो में पीछे दिख रहे हैं.

आपको बता दें कि 10 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में बॉलीवुड के य़ुवा कलाकारों और फिल्म निर्देशकों से मुलाकात की थी. इस मुलाकात का आयोजन फिल्म मेकर करण जौहर और महावीर जैन ने करवाई थी. कार्यक्रम का मकसद था बॉलीवुड के युवा कलाकारों से राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान और सहभागिता को लेकर बातचीत करना. प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले कलाकारों में एक्टर रणवीर कपूर, रणवीर सिंह, राजकुमार राव, विक्की कौशल, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, रोहित शेट्टी, एकता कपूर, करण जौहर और अन्य शामिल थे.

इससे पहले भी दिसंबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करण जौहर, सिद्धार्थ रॉय कपूर, राकेश रौशन, रॉनी स्क्रूवाला जैसे निर्माताओं और अभिनेता अजय देवगन और अक्षय कुमार ने भी मुलाकात की थी. उसी मुलाकात के बाद सरकार की तरफ से सिनेमाघरों की टिकटों पर लगने वाले टैक्स में राहत दी गई थी. हलांकि बाद में इस प्रतिनिधिमंडल में किसी फिल्म जगत से किसी महिला के शामिल न होने पर सवाल उठाए गए थे. 

 

Bollywood Stars Meet PM Modi: रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह समेत ये सितारे पीएम मोदी से मिलने पहुंचे दिल्ली

Kartik Aaryan – Kiara Advani Ramp Walk photo: मनीष मल्होत्रा के शो में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी ने रैंप पर लगाई आग

PM WITH BOLLYWOOD SQUADS

Tags

Advertisement