Luka Chuppi Movie: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन फिल्म 'लुका छिपी' फिल्म में एक्टेस कृति सेनन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. 'लुका छिपी' फिल्म में पहले कृति सेनन से पहले एक्टर श्रद्धा कपूर का नाम सामने आ रहा था लेकिन अब कृति का नाम फाइनल हो गया है. फिल्म मार्च 2019 में रिलीज होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों सुर्खियों में हैं. कार्तिक आर्यन की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी इस साल की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी. कार्तिक के फैंस को जल्द ही उनकी एक बार फिर से लव स्टोरी देखने को मिलेगी. कार्तिक आर्यन जल्द ही दिनेश विजाल की फिल्म ‘लुका छिपी’ में नजर आएंगें. फिल्म की जल्द ही शूटिंग शुरु होने वाली है. फिल्म को लेकर खबर सामने आई है कि इसकी लीड हीरोइन कृति सेनन है. हालांकि पहले खबर थी कि फिल्म में कार्तिक के साथ श्रद्धा कपूर रोमांस करती नजर आएंगी. लेकिन अब कृति का नाम फाइनल हो गया है.
बता दें कि, कृति सेनन इससे पहले डायरेक्टर विजन की फिल्म ‘राब्ता’ में सुशांत सिंह के साथ नजर आ चुकी हैं. ट्रेंड एनालिस तरन आदर्श ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी है कि कृति सेनन कार्तिक आर्यन के अपोडिट नजर आएंगी. मीडिया रिपो्रटस से मिली जानकारी की माने तो फिल्म की कहानी मथुरा, आगरा और ग्वालियर के आसपास घूमती नजर आएगी. फिल्म में कृति का किरदार मथुरा की एक मॉडर्न लड़की का है जो दिल्ली पढने जाती है और फिर लौट कर मथुरा आती है. जबकि कार्तिक का रोल ग्वालियर में रहने लड़के का है.
बता दें कि, रियल लाइफ में कार्तिक ग्वालियर के रहने वाले हैं और कृति दिल्ली की. इस बात का ख्याल रखते हुए डायरेक्टर ने इन स्टार का चयन किया है. ताकि फिल्म के डायलॉग्स में लोकल लेंग्वेज का टच आ जाए क्योंकी दोनों एक्टर्स ही वहां की भाषा से वाकिफ हैं. इस फिल्म से लक्ष्मण उतेकर बतौर बॉलीवुड डायरेक्ट अपना डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई खबर सामने नहीं आई है लेकिन फिल्म मार्च 2019 में रिलीज होगी.
Kartik Aaryan and Kriti Sanon teamed in #LukaChuppi… Directed by Laxman Utekar… Produced by Dinesh Vijan… The story travels from Mathura to Gwalior and Agra… Kartik enacts the part of the star reporter of a local TV channel… March 2019 release… Official announcement: pic.twitter.com/niuW1woeXz
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 2, 2018
https://youtu.be/dN2XpO35CQo