मुंबई: कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म शहजादा को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। इस फिल्म में कार्तिक पहली बार एक्शन करते हुए दिखाए देंगे। शहजादा में कार्तिक के अलावा कृति सेनन भी नजर आएंगी। इन दिनों दोनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का मजेदार वीडियो सामने आया है।
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्मों के चलते सुर्ख़ियों में हैं। वो शहजादा के प्रमोशन मे लगे हुए हैं। इसी बीच वो एक क्लब में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। वीडियो में कार्तिक कैजुअल लुक और लेदर जैकेट में नजर आए, जिसमें वो बेहद हैंडसम दिख रहे थे।
वीडियो में कार्तिक के आस-पास भीड़ नजर आ रही है। साथ ही लोग उनके साथ सेल्फी लेते हुए भी दिख रहे हैं। क्लब में कार्तिक अपनी फिल्म के गाने कैरेक्टर ढीला 2.0 पर डांस करते हुए भी नजर आते हैं।
शहजादा की हाल ही में रिलीज डेट में फेरबदल किए गए हैं। कहा जा रहा था कि मेकर्स ने ये फैसला पठान की सफलता देखने के बाद लिया है क्योंकि वो अपनी फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस पर किसी तरह की टक्कर नहीं लेना चाहते हैं। अब ये फिल्म 17 फरवरी को 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले इस फिल्म ने 10 फरवरी को रिलीज होना था।
ट्रेलर की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन के एक नहीं बल्कि कई शेड देखने को मिलेंगे।कभी वो एक्शन करेंगे तो कभी फ़्लर्ट। कार्तिक जिंदल परिवार के शाहजादे (रणदीप) के रोल में दिखेंगे। डायलॉग्स से भरपूर ट्रेलर को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे जब बात फैमिली पर आए, तो डिसकशन नहीं करते, सीधा एक्शन करते हैं.कृति सेनन हमेशा की तरह खूबसूरत नज़र आ रही हैं।
कार्तिक आर्यन के फिल्मों की बात करें तो उनकी हाल ही में फिल्म ‘फ्रेडी’ स्ट्रीम हुई, शशांक घोष द्वारा डायरेक्टेड थ्रिलर फिल्म ‘फ्रेडी’ में कार्तिक के साथ अलाया एफ की जोड़ी दिखीं। इस फिल्म को दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिला। इसके अलावा वो ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘आशिकी 3’, ‘शहजादा’ और ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाएंगे। भूल भुलैया के बाद कार्तिक के हाथ एक से बढ़कर एक फिल्म आएगी।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…