नई दिल्ली : कार्तिक आर्यन इस समय बॉलीवुड के ए लिस्ट अभिनेताओं में से एक हैं. इस साल रिलीज़ हुई उनकी फिल्म भूलभुलैया 2 साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. कार्तिक का स्ट्रगल और लोगों के बीच उनके लिए प्यार भी समय-समय पर जग जाहिर होता रहता है. अभिनेता भी अपने फैंस को प्यार देने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर कार्तिक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह प्लेन के इकॉनमी क्लास में सफर करते दिखाई दे रहे हैं.
जमीन से जुड़े सितारों की जब-जब बात होती है तो उसमें एक्टर कार्तिक आर्यन का नाम जरूर आता है. आए दिन अभिनेता को अपने फैंस के साथ स्पॉट किया जाता है. वह अपने फैंस को सरप्राइज करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. इसका एक ताजा उदाहरण है हाल ही में एक्टर का प्लेन के इकॉनमी क्लास में सफर करना. ऐसा कर उन्होंने अपने फैंस को सरप्राइज दिया.
बता दें, कार्तिक हाल ही में नेशनल यूथ कॉन्क्लेव अटेंड करने के लिए जोधपुर पहुंचे थे. जब वह इवेंट से वापस लौट रहे थे तब एक्टर ने इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल किया जहां उन्हें फैंस देख कर काफी एक्साइटेड हो गए। कार्तिक के इसी सरप्राइज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें फैंस प्लेन में बैठे दिखाई दे रहे हैं. कार्तिक को देख कर सभी यात्री खुश हो जाते हैं और अचानक ताली बजाने लगते हैं. इसी बीच कई लोग उनकी एक्टिंग की तारीफ करते नजर आते हैं. कार्तिक सभी को उनकी तारीफों के लिए शुक्रिया कहते भी दिखाई देते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
वर्कफ़्रंट की बात करें तो कार्तिक की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं जिनमें कई की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. इसमें आशिकी 3 का नाम सबसे ऊपर है जो साल 2023 में रिलीज़ होगी.
IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20
IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…