Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनू के टीटू की स्वीटी का पार्टी सॉन्ग ‘बॉम डिगी डिगी’ रिलीज, जमकर झूमते दिखे कार्तिक आर्यन और सनी सिंह

सोनू के टीटू की स्वीटी का पार्टी सॉन्ग ‘बॉम डिगी डिगी’ रिलीज, जमकर झूमते दिखे कार्तिक आर्यन और सनी सिंह

छोटे छोटे पैग के बाद यो यो हनी सिंह ने एक और धमाकेदार गाना रिलीज कर दिया है. ये गाना भी हनी सिंह ने फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के लिए गाया है. यह गाना भी रिमिक्स किया गया है. रिलीज होते ही इसे 2 करोड़ से ज्यादा म्यूजिक लवर्स के बीच हिट हो गया है. यू-ट्यूब पर इसरे ओरिजनल वीडियो को भी 47 करोड़ फैंस सुन चुके है. एक बार फिर हनी हनी सिंह अपनी गानों से बॉलीवुड में जम रहे है और फैंस को भी उनके ये नए गाने खासे पंसद आ रहे है.

Advertisement
kartik aryan sunny singh grooves on sonu ke titu ki sweety new song bom diggy diggy in the voice of zack knight and jasmine walia
  • February 8, 2018 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सोनू के टीटू की स्वीटी का नया गाना बॉम डिगी डिगी रिलीज हो गया है. गाने को पोस्टर काफी रोमांचक है और गाने का नाम सुनकर भी आपकी हंसी छूट सकती है. फिल्म के दोनों दिल साडा और छोटे छोटे पैग पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे है. नए नए रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके दोनों गानों को हनी सिंह ने रैप किया है. इस गाने को जैसमीन वालिया और जैक नाइट ने गाया है. कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने गाने में दोनों हीरो को कोरियोग्राफ किया है. बता दें कि, ये गाना टीटू के बैचलर लाइफ पर शूट हुआ है.

शादी से पहले लड़कों की होने वाली बैचलर पार्टी में ये गाना धूम मचा सकता है. फिल्म की लीड हिरोइन नुशरत भरुचा ने ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा, -‘काश मैं टीटू की लाइफ में पहले आ गई होती. तो शायद मैं इस गानें मैं उनके साथ होती.’ बता दें कि, ये गाना भी ओरिजनल गाने का रिमिक्स वर्जन है. ओरिजनल गाने को भी जैक नाइट और जैसमीन वालिया ने गाया है. फिल्म के पहले दो गाने भी इंटरनेट पर धूम मचा रहे है और अब ये नया गाना भी म्यूजिक लवर्स के बीच हिट होने के लिए तैयार है.

फैंस भी हनी सिंह के गानों को खूब मिस कर रहे थे. 18 महीने बॉलीवुड से दूर हनी सिंह बायपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित थे. इस दौरान उन्होंने 4 डॉक्टर बदले लेकिन दवाईंयां उनपर काम नहीं कर रहीं थीं और उनके साथ अजीब चीजें हो रही थीं. बीमारी से उठने के बाद रैपर हनी सिंह ने जोरदार वापसी करते हुए एक बार फिर हिट गानों के जरिए फैंस के बीच पॉप्युलर हो गए है और आते ही 100 मिलियन कल्ब में पहुंच गए है. एक बार फिर हनी सिंह अपने गानों से फैंस के बीच अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं.

सोनू के टीटू की स्वीटी का गाना दिल चोरी ने बनाया नया रिकॉर्ड, यूट्यूब पर क्रॉस किए 100 करोड़

सोनू के टीटू की स्वीटी का गाना छोटे छोटे पैग ने बनाया रिकॉर्ड, हनी सिंह की आवाज का जादू अब भी बरकरार

Tags

Advertisement