मुंबई: कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया 2 का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। इस फिल्म ने कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड के नए सुपरस्टार के तौर पर पेश किया था। अब कार्तिक आर्यन ने एक दिलचस्प वीडियो साझा किया है, जिसमें वो छोटे रूह बाबा के साथ दिख रहे हैं।
इस मजेदार वीडियो को कार्तिक आर्यन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है। वीडियो में अभिनेता छोटे रूह बाबा से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि रूह बाबा के स्वरूप में दिख रहा बच्चा भूल भुलैया 2 का लोकप्रिय ट्रैक अमी जे तोमर भी गाते हुए भी नजर आ रहा है।
इस फनी वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, छोटे रूह बाबा का बिना शर्त के ये प्यार मेरी सबसे बड़ी संपत्ति है। कार्तिक आर्यन की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है। वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आपको बता दें, इन दिनों कार्तिक आर्यन शहजादा की शूटिंग में व्यस्त हैं। शहजादा तेलुगु ब्लॉकबस्टर ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ की हिंदी रीमेक है, जिसमें अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े ने नजर आए थे। डेविड धवन के बेटे रोहित धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कृति सैनन भी नजर आएंगी। जानकारी के अनुसार, फिल्म में कार्तिक आर्यन अल्लू अर्जुन का किरदार निभाते हुए दिखेंगे वहीं कृति पूजा हेगडे के रोल अदा करेंगी। ये फिल्म अगले साल 10 फरवरी, 2023 को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी।
कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस समय फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं इसके अलावा कार्तिक जल्द ही ‘फ्रेडी’ और ‘सत्यनारायण की कथा’ में भी दिखेंगे। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ थी, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी थीं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…