Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kartik Aryan On Sara Ali Khan: सारा अली खान के साथ फिल्म ऑफर के सवाल पर कार्तिक ऑर्यन ने तोड़ी चुप्पी

Kartik Aryan On Sara Ali Khan: सारा अली खान के साथ फिल्म ऑफर के सवाल पर कार्तिक ऑर्यन ने तोड़ी चुप्पी

Kartik Aryan On Sara Ali Khan: कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म के प्रमोशन में जहां भी पहुंच रहे हैं फिल्म से जुड़े सवालों के बीच उनसे एक सवाल सारा अली खान के बारे में भी जरुर पूछा जा रहा है. दरअसल सारा अली खान ने कॉफी विद करण सीजन 6 में कार्तिक आर्यन को डेट करने की अपनी इच्छा जताई थी.

Advertisement
Kartik Aryan On Sara Ali Khan
  • February 27, 2019 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म लुका छुपी के प्रमोशन में व्यस्त हैं. उनके साथ- साथ प्रमोशन में फिल्म की मेन फीमेल लीड कृति सेनन भी काफी बिजी हैं. जहां भी कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म के प्रमोशन में पहुंच रहे हैं फिल्म से जुड़े सवालों के बीच उनसे एक सवाल सारा अली खान के बारे में भी जरुर पूछा जा रहा है. दरअसल सारा अली खान ने कॉफी विद करण सीजन 6 में कार्तिक आर्यन को डेट करने की अपनी इच्छा जताई थी. उसके बाद से सारा अली खान से भी उनकी फिल्म सिंबा के प्रमोशन के दौरा लगभग हर बार ये सवाल पूछा गया जो अब कार्तिक आर्यन के साथ भी हो रहा है.

कार्तिक आर्यन से जब उनकी फिल्म लुका छुपी के प्रमोशन के दौरान ये सवाल किया गया गया कि क्या वो हर बार सारा अली खान से जुड़े सवाल पूछे जाने से से थक गए हैं तो उन्होंने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है. उनके साथ मौजूद कृति सेनन ने उनकी बातों को बढ़ाते हुए ये भी बताया कि जितनी इनकी बात नहीं हुई होगी उससे ज्यादा ये एक- दूसरे के बारें में बोल चुके हैं. सारा अली खान के साथ फिल्म करने के सवाल पर कार्तिक आर्यन बिल्कुल साफ- साफ जवाब देते नजर आते हैं. हाल ही में एक बार फिर कार्तिक आर्यन ने ये साऱ किया है कि उन्हें अब तक कोई भी फिल्म सारा अली खान के साथ ऑफर नहीं हुई है. उन्होंने हलांकि ये भी कहा कि इसके बारे शायद सारा अली भी बता सकतीं हैं कि उन्हें कोई फिल्म ऑफर हुई है क्या.

हलांकि जब से कॉफी विद करण में पहुंचीं करीना कपूर ने सारा अली और कार्तिक आर्यन के बारे में कहा है कि इनकी फिल्म साथ आ रही है तब से उन अफवाहों को और मजबूती मिल गई जो पहले काफी दिनों से आ रहीं थीं. फिलहाल हमें किसी ऑफिशियल एनाउंसमेंट का इंतजार करना होगा.

Luka Chuppi Duniyaa Song Video: लुका छिपी के गाने दुनिया में कार्तिक आर्यन संग कृति सेनन की रोमांटिक केमिस्ट्री जीत लेगी आपका दिल

Luka Chuppi New Dialogue Promo: कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी का नया डायलॉग प्रोमो वीडियो रिलीज

https://www.instagram.com/p/BuYbAiVhGJ-/

https://www.instagram.com/p/BuJr3BxhbqS/

https://www.instagram.com/p/Bt3Lfgsh6WD/

https://www.instagram.com/p/BuLgq98BvYw/

Tags

Advertisement