Advertisement

जिम में कार्तिक आर्यन कर रहे हैं बहुत मेहनत, बॉक्सर का निभाएंगे किरदार

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की झोली में एक के बाद एक फिल्म आ रही हैं। ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद मानो कार्तिक की किस्मत ही चमक गई। वैसे तो अभिनेता कॉमेडी व रोमांटिक रोल के लिए जाने जाते हैं लेकिन हाल ही में खबरें आ रही हैं कि अभिनेता जल्द ही अपने […]

Advertisement
जिम में कार्तिक आर्यन कर रहे हैं बहुत मेहनत, बॉक्सर का निभाएंगे किरदार
  • November 18, 2022 7:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की झोली में एक के बाद एक फिल्म आ रही हैं। ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद मानो कार्तिक की किस्मत ही चमक गई। वैसे तो अभिनेता कॉमेडी व रोमांटिक रोल के लिए जाने जाते हैं लेकिन हाल ही में खबरें आ रही हैं कि अभिनेता जल्द ही अपने जॉनर से हटकर कुछ नया लेकर सिनेमाघरों में हाजिर होंगे। कार्तिक अपनी अगली फिल्म में बॉक्सर के किरदार में नजर आएंगे, जिसके लिए अभिनेता को हैवी ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरना पड़ रहा है।

कबीर खान करेंगे निर्देशन

खबरों की मानें तो कार्तिक की अगली फिल्म का निर्देशन कबीर खान करेंगे। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे। इस रोल के लिए कार्तिक अपनी बॉडी को पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म करने वाले हैं। अपने इस किरदार के लिए कार्तिक जिम में घंटो मेहनत करते दिख रहे हैं। कार्तिक रोल की जरूरत अनुसार डाइट भी ले रहे हैं। ट्रांसफॉर्मेशन का यह प्रोसेस काफी मुश्किल है, जिसके लिए वह जमकर एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं।

कार्तिक की ‘हेरा फेरी 3’ में भी हुई एंट्री

अक्षय कुमार ‘हेरा फेरी 3’ में नजर नहीं आएंगे। अब इस फिल्म में अक्षय की जगह ‘भूल भुलैया 2’ स्टार कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। इस बात की जानकारी परेश रावल ने दी थी। जब एक फैन ने जब परेश रावल से पूछा था कि ‘क्या सर ये बात सच है कि’ हेरा फेरी 3′ कार्तिक आर्यन की एंट्री हो रही है।’ ऐसे में परेश रावल इस बात पर हाँ कहा था और इसे सच बताया था।

वर्कफ्रंट

कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस समय फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं इसके अलावा कार्तिक जल्द ही ‘फ्रेडी’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ में भी दिखेंगे। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ थी, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement