नई दिल्ली : बॉलीवुड में इस समय कोई फ्रेश फेस चर्चा में बना हुआ है तो वह है कार्तिक आर्यन का. उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 इस साल की चुनिंदा हिट फिल्मों में से एक थी. इसके बाद उनकी फैंस फॉलोविंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इन दिनों एक बार फिर कार्तिक का नाम चर्चा में है लेकिन इस बार बात किसी फिल्म से जुड़ी हुई नहीं है. बल्कि इस बार प्यार मोहब्बत की बात है.
दरअसल इन दिनों कार्तिक आर्यन का नाम ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की चचेरी बहन पश्मीना रोशन के साथ लिया जा रहा है. बी टाउन में इस समय दोनों की जोड़ी गॉसिप का हॉट इशू बनी हुई है. जहां खबरों की मानें तो दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है. हाल ही की एक रिपोर्ट बताती है कि दोनों एक-दूसरे से लंबी-चौड़ी मुलाकातें कर रहे हैं. दोनों अक्सर ही एक दूसरे के घर पर स्पॉट किए जाते हैं. देखने में तो ऐसा लगता है कि जैसे पश्मीना और कार्तिक ‘सिर्फ अच्छे दोस्त’ से कहीं ज्यादा हैं. जानकारी के अनुसार जब कार्तिक आर्यन काम पर नहीं जाते हैं तब वह अपने घर पर पश्मीना के साथ चिल करना पसंद करते हैं. शटरबग्स की निगाहों से बचने के लिए वो अक्सर ही अपनी गाड़ियों को अपने-अपने घर वापिस भेज देते हैं.
एक और रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों ने अपनी दिवाली भी साथ ही मनाई थी. कार्तिक ने जुहू में अपने नए मैकलारेन में बेहद करीबी दोस्त पश्मीना के साथ दिवाली 2022 सेलिब्रेट की थी. Jio World Drive दोनों का पसंदीदा डेस्टिनेशन बन गया है. और patisserie Cou Cou भी. दोनों एक-दूसरे से काफी मिल रहे हैं और समय बिता रहे हैं.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…