Advertisement

Kartik Aryan: कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैय्या गाने पर माधुरी के साथ किया गजब का डांस, लोग बोले भूल भुलैय्या 3

मुंबई: शनिवार 25 की रात 9 बजे डांस दीवाने का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है, इस फिनालय में एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) बतौर गेस्ट शामिल होंगे.इस फिनालय का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें चंदू चैंपियन स्टार का वेलकम होस्ट कॉमेडी क्वीन मानी जाने वाली भारती सिंह ने किया जिसमें उन्होंने चंदू की […]

Advertisement
Kartik Aryan: कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैय्या गाने पर माधुरी के साथ किया गजब का डांस, लोग बोले भूल भुलैय्या 3
  • May 24, 2024 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

मुंबई: शनिवार 25 की रात 9 बजे डांस दीवाने का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है, इस फिनालय में एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) बतौर गेस्ट शामिल होंगे.इस फिनालय का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें चंदू चैंपियन स्टार का वेलकम होस्ट कॉमेडी क्वीन मानी जाने वाली भारती सिंह ने किया जिसमें उन्होंने चंदू की जमकर तारीफ करती हुई नजर आईं. सिर्फ इतना ही नहीं जज सुनील शेट्टी औऱ माधुरी दीक्षित भी एक्टर की तारीफ करते दिखते हैं. इस ट्रेलर में ज्यादा लाइम लाइट माधुरी दीक्षित और कार्तिक आर्यने के डांस ने हासिल किया.ट

माधुरी ने किया कार्तिक आर्यन के साथ डांस

डांस दिवाने के इस प्रोमो को कलर्स चैने के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया. इस प्रोमो में एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की शो में एंट्री होती है.और माधुरी दीक्षित उन्हें मिठाई खिलाती हुई नजर आती हैं. जिसमें कार्तिक आर्यन यह कहते हैं कि चंदू चैंपियन के लिए उन्होंने मीठा खाना छोड़ दिया था. जिसके बाद प्रोमो में दोनों दिल तो पागल है के गाने ढोलना पर डांस करने लगते हैं.

25 मई को होगा ग्रांड फिनालय

सोशल मीडिया पर प्रोमो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया, ग्रैंड फिनाले की शाम, एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) अपने अंदाज में लगाएंगे सेलिब्रेशन में चार चांद. देखिए डांस दीवाने ग्रैंड फिनाले 25 मई को रात साढ़े 9 बजे. सिर्फ कलर्स और जियो सिनेमा पर. इस प्रोमो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, माधुरी दीक्षित को भूल भूलैय्या का पार्ट 3 बनाना चाहिए. जबकि दूसरे यूजर ने हार्ट इमोजी की भरमार की है. आपको बता दे कि कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन 14 जून को रिलीज होने वाली है, जिसका ट्रेलर आ गया है और जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Chandu Champion: कार्तिक आर्यन की फिल्म पर आया अपडेट, जानें अभिनेता ने क्या कहा

Advertisement