मुंबई: कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को साथ में देखना फैंस बेहद पसंद करते हैं। अब हाल ही में दोनों को साथ में देखा गया, जिसके बाद से दोनों के अफेयर की ख़बरें सुर्ख़ियों में आ गई। दरअसल, कार्तिक के एक फैन पेज ने दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर साझा की है और दावा किया है कि ये फोटो उदयपुर की है। इस पोस्ट के मुताबिक कार्तिक और सारा उदयपुर में एक साथ समय बिता रहे है।
इन फोटोज में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे है। तस्वीर में कार्तिक ने ब्लू एंड वाइट चेक शर्ट और सन ग्लासेस लगाए है। वहीं सारा ब्लेक और वाइट टॉप में नजर आई। दोनों साथ में बेहद अच्छे लग रहे हैं।
इसके अलावा कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया स्टोरी पर उदयपुर में झील के किनारे की एक फोटो साझा की हैं। इसके बाद उन्होंने अपना चेहरा दिखाए बिना नाव की सवारी का एक और छोटा वीडियो भी साझा किया था। वहीं सारा ने भी स्टोरी पर उदयपुर की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। पहली उस होटल की तस्वीर थी, जिसमें वो रुकी हुई थीं, वहीं दूसरी में अभिनेत्री ने राजस्थानी थाली की झलक दिखाई थी।
कार्तिक आर्यन के फिल्मों की बात करें तो उनकी हाल ही में फिल्म ‘फ्रेडी’ स्ट्रीम हुई, शशांक घोष द्वारा डायरेक्टेड थ्रिलर फिल्म ‘फ्रेडी’ में कार्तिक के साथ अलाया एफ की जोड़ी दिखीं। इस फिल्म को दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिला। इसके अलावा वो ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘आशिकी 3’, ‘शहजादा’ और ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाएंगे। भूल भुलैया के बाद कार्तिक के हाथ एक से बढ़कर एक फिल्म आएगी।
सारा अली खान की साल 2021 में आई फिल्म ‘अतरंगी रे’ को ऑडियंस का बहुत अच्छा रिस्पांस मिला। सारा अली खान के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही विक्की कौशल के साथ लक्ष्मण उतेरकर की अनटाइटल फिल्म में नजर आएंगी। दोनों का फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। इसके अलावा वह फिल्म गैसलाइट में भी नजर आएंगी।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…