नई दिल्ली : ये साल कार्तिक आर्यन के लिए काफी शानदार रहा है. जहां इस साल आए उनके सभी प्रोजेक्ट्स ने अच्छा कलेक्शन किया वहीं उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी मिले हैं. इनमें से जिसकी सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है वो हेरा फेरी 3 है. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार को रिप्लेस करने जा रहे हैं. अक्षय ने फिल्म में राजू का किरदार निभाया था जिन्हें फैंस से आज तक काफी प्यार मिला. हालांकि फिल्म की स्क्रिप्ट में कई सारे बदलाव भी किए गए हैं लेकिन दर्शकों को राजू के किरदार में कार्तिक का आना कुछ ख़ास भा नहीं रहा है. इसी बीच खबर है कि कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ करने के लिए मेकर्स के आगे एक शर्त रख दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हेरा फेरी 3 में काम करने के लिए कार्तिक आर्यन मान गए हैं लेकिन फिल्म को लेकर उनकी भी कई शर्त हैं. उन्होंने मेकर्स से कहा है कि वह पहले स्क्रिप्ट पढ़ेंगे और अगर उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आती है तो वह यह कमिटमेंट करेंगे। साथ ही उन्होंने ये भी शर्त रखी है कि फिल्म में उनका किरदार अक्षय कुमार के राजू से काफी अलग होना चाहिए.ताकि लोगों को नया एक्टर नई स्क्रिप पर काम करता लगे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में कार्तिक की ओटीटी फिल्म फ्रेडी रिलीज़ हुई है. इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई है. इसके अलावा इस साल उनकी झोली में कई बड़ी फ़ील्में भी मौजूद हैं. इन फिल्मों में, ‘शहजादा’‘सत्यप्रेम की कथा’, फिल्म ‘आशिकी 3’ और फिल्म ‘कैप्टन इंडिया’ शामिल हैं. इस साल उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. इसके बाद उन्हें अक्षय कुमार की रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जाने लगा था. अब उनके हाथों हेरा फेरी 3 लगी है. देखते हैं अक्षय को रिप्लेस कर कार्तिक आर्यन क्या कमाल कर पाते हैं.
उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी के निर्देशन में सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने…
अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में लगातार कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं.मामले…
हिंदी सिनेमा में लगातार बदलते कंटेंट और नई कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने…
साल 2024 की अंतिम संकष्टी चतुर्थी, जिसे अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता…
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पल्लवी पटेल के धरने को लेकर घिरे दिख रहे हैं. झगड़ा…
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने संसद में 'फिलिस्तीन' वाले बैग लेकर जाने…