September 8, 2024
  • होम
  • Kartik Aaryan की मां माला ने जीती कैंसर से जंग, अभिनेता ने शेयर किया भावुक पोस्ट

Kartik Aaryan की मां माला ने जीती कैंसर से जंग, अभिनेता ने शेयर किया भावुक पोस्ट

  • WRITTEN BY: Noreen Ahmed
  • LAST UPDATED : May 6, 2023, 2:46 pm IST

मुंबई: यह सच है कि कार्तिक आर्यन आज बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों में से एक हैं। अभिनेता की मां माला तिवारी पिछले कुछ दिनों से कैंसर से जूझ रही थीं। हाल ही में कार्तिक आर्यन की मां ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग जीत ली है, जिसके बाद एक्टर ने अपनी मां को लेकर भावुक पोस्ट भी किया है।

Kartik Aaryan Shared An Emotional Post For Mother Mala Tiwari won Fight Against Breast Cancer

कार्तिक ने मां के लिए शेयर किया भावुक पोस्ट

दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी मां माला तिवारी की कैंसर से जंग जीतने के बाद एक इमोशनल पोस्ट अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा है कि कुछ वक्त पहले इस महीने में बिग C – ‘कैंसर’ चुपके से घुस आया और हमारे परिवार के जीवन को तहस-नहस करने का प्रयास किया! हम हताश और निराश से परे बेबस थे, लेकिन इस सैनिक- मेरी मां की इच्छाशक्ति, और कभी हार न मानने वाले रवैये के लिए बेहद शुक्रिया। कार्तिक ने आगे लिखा- हम बड़े C- ‘साहस’ की तरफ मुड़े और अपनी पूरी ताकत के साथ मार्च किया और अंधेरे को जीत लिया लेकिन युद्ध जीतना निश्चित था! अंत में इसने हमें जो सिखाया और जो हमें हर दिन सिखाता रहता है, वह यह है कि आपके परिवार के प्यार और समर्थन से बड़ी कोई महाशक्ति नहीं है।

कार्तिक आर्यन की मां माला ने जीती कैंसर से जंग, भावुक पोस्ट शेयर कर बोले  एक्टर- हम हताश और निराश थे, लेकिन मेरी मॉम... - kartik aaryan mother mala  tiwari defeat ...

मां के लिए खुश हुए कार्तिक

बता दें कि इस पोस्ट में कार्तिक आर्यन ने अपनी भावनाएं और अपनी मां की इस जंग के बारे में बात की है। पोस्ट के जरिए कार्तिक आर्यन ने बताया कि किस तरह परिवार में सभी लोग मां माला के कैंसर से हताश और निराश हो गए थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और इस संघर्ष के बाद जीत हासिल की। बता दें कि एक्टर अपनी मां की कैंसर की बीमारी के चलते बेहद परेशान थे, हालांकि वह अब बहुत खुश और भावुक हैं।

कर्नाटक चुनाव: बजरंग दल बैन के वादे पर बढ़ा विवाद, BJP नेता ईश्वरप्पा ने जलाया कांग्रेस का घोषणा पत्र

कर्नाटक चुनाव: घोषणा पत्र में कांग्रेस का बड़ा ऐलान- बजरंग दल, PFI जैसे संगठन करेंगे बैन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन