• होम
  • मनोरंजन
  • Kartik Aaryan ने बताई दोस्ताना 2 से बाहर होने की वजह, करण जौहर से झगड़े पर तोड़ी चुप्पी

Kartik Aaryan ने बताई दोस्ताना 2 से बाहर होने की वजह, करण जौहर से झगड़े पर तोड़ी चुप्पी

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)  इन दिनों बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में कर रहे है और जल्द ही वह अपनी नई फिल्म शहजादा में भी नजर आने वाले है। ट्रेलर के रिलीज होने के बाद फिल्म को लेकर कार्तिक के फैंस काफी इंतजार कर रहे हैं। इसी दौरान ट्रेलर की तारीफ […]

Kartik Aaryan
inkhbar News
  • January 23, 2023 7:46 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)  इन दिनों बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में कर रहे है और जल्द ही वह अपनी नई फिल्म शहजादा में भी नजर आने वाले है। ट्रेलर के रिलीज होने के बाद फिल्म को लेकर कार्तिक के फैंस काफी इंतजार कर रहे हैं। इसी दौरान ट्रेलर की तारीफ करण जौहर ने भी की है। बता दें, पिछले कुछ समय से यह खबर थी कि करण जौहर और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के बीच सबकुछ सहीं नही चल रहा है। करन जौहर ने अपनी फिल्म दोस्ताना – 2 से बाहर कर दिया है, अब इस पर कार्तिक आर्यन ने सच्चाई बता दी है।

क्या बोले कार्तिक ?

मीडिया से बात करते हुए कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)  से जब पूछा गया कि करण जौहर ने उन्हें अपने फिल्म दोस्ताना 2 से निकाला दिया है? तो उनका कहना था कि ऐसा कभी-कभी हो जाता है।  मैंने आज तक इसको लेकर कभी बात नहीं की है। मैं उस चीज पर भरोसा करता हूं जो मेरे परिवार ने मुझे  सिखाई है, वह हमारे संस्कार भी हैं कि जब बड़ों और छोटों के बीच कभी कोई तकरार होती है तो छोटे कुछ बोलते नहीं है। मैं उसी को फॉलो करता हूं। मैं इस बारे में कभी बोलता नहीं हूं और आज भी कुछ नहीं बोलना चाहता हूं।

एक अन्य सवाल जिसमें कार्तिक (Kartik Aaryan)  द्वारा करन से फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपए मांगने पर उनको फिल्म से निकाल दिया गया ? इस पर कार्तिक का कहना था कि, देखिए चाइनीज विसपर्स हर जगह होते हैं। कई बार इस तरह की कहानियां बाहर आती रहती हैं, लेकिन इनमें सच्चाई नहीं होती है। मीडिया वाले भी इन कहानियों को प्रश्नचिन्ह लगाकर स्टोरी बना देते है, लेकिन इनमें कुछ सच्चाई नहीं होती है। मेरे और करन के रिश्ते काफी अच्छे है उन्होंने शहजादा फिल्म के लिए मुझे शुभकामानाएं भी दी है।

विश्व कप जीतने का सपना टूटा, न्यूजीलैंड ने पेनाल्टी शूटआउट में भारत को हराया