मुंबई: कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म शहजादा को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। इस फिल्म में कार्तिक पहली बार एक्शन करते हुए दिखाए देंगे। शहजादा में कार्तिक के अलावा कृति सेनन भी नजर आएंगी। इन दिनों दोनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी तक नहीं रोक पाएंगे।
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो साझा किया, जिसमें वह चलती हुई कार के अंदर बैठे हुए दिखे। तभी एक लड़का बाइक चलाते हुए आता है और कार्तिक आर्यन को फ्लाइंग किस करता है। ये देखकर एक्टर अपनी हंसी को नहीं रोक पाते हैं। कार्तिक आर्यन जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है।
शहजादा की हाल ही में रिलीज डेट में फेरबदल किए गए हैं। कहा जा रहा था कि मेकर्स ने ये फैसला पठान की सफलता देखने के बाद लिया है क्योंकि वो अपनी फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस पर किसी तरह की टक्कर नहीं लेना चाहते हैं। अब ये फिल्म 17 फरवरी को 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले इस फिल्म ने 10 फरवरी को रिलीज होना था।
ट्रेलर की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन के एक नहीं बल्कि कई शेड देखने को मिलेंगे।कभी वो एक्शन करेंगे तो कभी फ़्लर्ट। कार्तिक जिंदल परिवार के शाहजादे (रणदीप) के रोल में दिखेंगे। डायलॉग्स से भरपूर ट्रेलर को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे जब बात फैमिली पर आए, तो डिसकशन नहीं करते, सीधा एक्शन करते हैं.कृति सेनन हमेशा की तरह खूबसूरत नज़र आ रही हैं।
कार्तिक आर्यन के फिल्मों की बात करें तो उनकी हाल ही में फिल्म ‘फ्रेडी’ स्ट्रीम हुई, शशांक घोष द्वारा डायरेक्टेड थ्रिलर फिल्म ‘फ्रेडी’ में कार्तिक के साथ अलाया एफ की जोड़ी दिखीं। इस फिल्म को दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिला। इसके अलावा वो ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘आशिकी 3’, ‘शहजादा’ और ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाएंगे। भूल भुलैया के बाद कार्तिक के हाथ एक से बढ़कर एक फिल्म आएगी।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
Border Gavaskar Trophy: शानदार डेब्यू करते हुए सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर…
गुरुवार को जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो अशोक नगर से भाजपा पार्षद…
पटना में 25 दिसंबर को भाजपा के कार्यक्रम में 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम' गाने पर हंगामा…
RJ सिमरन का शव उनके गुरुग्राम स्थित घर पर पंखे से लटका मिला है। पुलिस…
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस को…
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, आप और भाजपा तीनों हमलावर है. कांग्रेस को लग…