मुंबई: ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद मानो कार्तिक की किस्मत ही चमक गई। कार्तिक के हाथ एक के बाद एक प्रोजेक्ट लग रहे हैं। अब कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक फोटो तस्वीर की है। जिसमें अभिनेता ने खुलासा किया है कि वो इसके साथ कभी ब्रेकअप नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में […]
मुंबई: ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद मानो कार्तिक की किस्मत ही चमक गई। कार्तिक के हाथ एक के बाद एक प्रोजेक्ट लग रहे हैं। अब कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक फोटो तस्वीर की है। जिसमें अभिनेता ने खुलासा किया है कि वो इसके साथ कभी ब्रेकअप नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में जानते हैं कार्तिक ने ये बात किसके लिए कही है।
मगंलवार को कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की। इस फोटो में कार्तिक जिम लुक में कार में बैठे हुए दिखें। इस फोटो को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा- ‘मैं अपनी जिम के साथ कभी भी ब्रेकअप नहीं करना चाहता हूँ और मैं हमेशा वर्कआउट करते नजर आऊंगा।’दरअसल कार्तिक आर्यन ने ये बात किसी एक्ट्रेस के लिए नहीं बल्कि जिम और वर्कआउट को लेकर कही है। जिम ही वह चीज है जिसके साथ कार्तिक कभी भी ब्रेकअप नहीं करना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन की इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है।
‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन के हाथ कई फ़िल्में लगी हैं। अब हाल ही में कार्तिक ने ‘आशिकी 3’ के लिए अनुराग बसु संग हाथ मिलाया है। कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म आशिकी-3 का ऐलान किया। जिसके बाद से ही उनकी लीडिंग लेडी को लेकर खबरे सुर्खियां बटोर रही हैं।
कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस समय फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं इसके अलावा कार्तिक जल्द ही ‘फ्रेडी’ और ‘सत्याप्रेम की कथा’ में भी दिखेंगे। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ थी, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी थीं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव