बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म आज कल की शूटिंग के साथ-साथ एक-दूसरे के साथ अपनी केमिस्ट्री को भी एंजॉय कर रहे हैं. दोनों एक भले ही सबके सामने एक-दूसरे के लिए अपनी भावनाएं दिखाने में शर्माते हों, लेकिन दोनों के बीच जो कनेक्शन नजर आता है उसकी चर्चा हर कहीं है. हाल ही में कार्ति आर्यन और सारा अली खान को लखनऊ एयरपोर्ट पर एक-दूसरे को गले मिलते हुए देखा गया. दरअसल, सारा अली खान फिल्म का अपना शेड्यूल पूरा कर मुंबई लौट रही थी और कार्तिक उनको छोड़ने गए एयरपोर्ट गए थे.
वायरल हुई वीडियो पर काफी सारे लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं. वीडियो को कई बार देखा जा चुका है. फैंस को भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद है. ये बात हर कोई जानता सारा ने एक बार करण जौहर के शो कॉफी विद करण में कार्तिक को डेट करने की बात कही थी, जो शायद कहीं न कहीं पूरा होता नजर आ रहा है. अक्सर दोनों को एक साथ फिल्म की शूटिंग के दौरान भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया जाता है.
इससे पहले भी जब फिल्म की शूटिंग शिमला में चल रही थी. दोनों को वहा अपना मुंह छूपाए पब्लिक प्लेस में लोगों के बीच घूमते हुए देखा गया था. उन दिनों भी दोनों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी. वायरल हुई फोटो वीडियो में दोनों की जोड़ी को काफी पसदं किया गया था. फैंस दोनों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद बेसब्री से इंताजार कर रहे हैं. फिल्म से जुडे कई फोटो और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
वहीं दोनों के काम की बात की जाए तो, कार्तिक आर्यन इस फिल्म के अलावा बलदेव राज चोपड़ा की फिल्म पति पत्नी और वो में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु हाने वाली है. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में होगी. वहीं सारा अली खान वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 की रीमेक में नजर आने वाली हैं.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…