Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kartik Aaryan on Sara Ali Khan Janhvi Kapoor: कॉफी विद करण के साथ कार्तिक आर्यन ने जाह्नवी कपूर से ज्यादा सारा अली खान का फ्यूचर बताया ब्राइट

Kartik Aaryan on Sara Ali Khan Janhvi Kapoor: कॉफी विद करण के साथ कार्तिक आर्यन ने जाह्नवी कपूर से ज्यादा सारा अली खान का फ्यूचर बताया ब्राइट

Kartik Aaryan on Sara Ali Khan Janhvi Kapoor: करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड में जाह्नवी कपूर से ज्यादा सारा अली खान का फ्यूचर ब्राइट बताया है. कॉफी विद करण में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन भी पहुंची थीं. बता दें कि कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी 1 मार्च को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Simmba Girl has more bright future in Bollywood than Janhvi Kapoor
  • February 11, 2019 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में रविवार को कार्तिक आर्यन और कृति सेनन पहुंचे. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी 1 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही हैं. इससे पहले लुका छिपी स्टार कार्तिक आर्यन और कृति सेनन करण जौहर के साथ कॉफी पीते नजर आए. शो के दौरान कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड में जाह्नवी कपूर से ज्यादा सारा अली खान का फ्यूचर ब्राइट बताया है.

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन करण जौहर के चैट शो में पहुंचे. शो के दौरान करण जौहर ने लुका छिपी स्टार्स से कई सवाल पूछे वहीं कार्तिक आर्यन और कृति सेनन भी उनके सभी सवालों का खास अंदाज में जवाब देते नजर आए. शो के दौरान करण जौहर ने कार्तिक पूछा कि उनको जाह्नवी और सारा में से बॉलीवुड में किसका फ्यूचर ज्यादा ब्राइट लगता है. वहीं कार्तिक आर्यन हंसते हुए कहा कि इसका जवाब तो आप खुद ही जानते हैं, लेकिन मेरे हिसाब से वो सारा है.

इसके अलावा शो के दौरान करण जौहर ने कहा कि सारा ने चैट शो में कहा था कि वो तुम्हारे साथ डेट पर जाना चाहती हैं इस पर तुम्हारा क्या कहना है वहीं एक्टर ने मजाकिए अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि सारा के पिता सैफ अली खान जी ने कहा था कि अगर तुम्हारे पास पैसे हैं तो तुम इसे डेट पर ले जा सकते हो. कार्तिक ने आगे यह भी कहा कि सारा अली खान राजकुमारी हैं और उन्हें डेट पर ले जाने के लिए पैसे जोड़ रहा हूं, पैसे इकठ्ठे कर रहा हूं. 

https://www.instagram.com/p/Btse2oKBDOl/

https://www.instagram.com/p/BttVYnNhTEP/

 

Tags

Advertisement