Kartik Aaryan Marriage Proposals: कार्तिक आर्यन का करियर तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है और आलम ये है कि उनके लिए शादी के रिश्ते भी उतनी ही तेजी से आ रहे हैं, जिनके बारे में सुन कर कार्तिक आर्यन काफी शर्मिंदा हो जाते हैं. कार्तिक आर्यन जल्द ही पति पत्नी और वो मे नजर आने वाले हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. लुका छुप्पी स्टारर कार्तिक आर्यन का करियर तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्यार के पंचनामा से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले कार्तिक आर्यन को पिछले साल फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी से करियर को बढ़ावा मिला था. बाकी बची कसर हाल ही में आई फिल्म लुका छुप्पी ने पूरी कर दी. अपनी सफलताओं को एंजॉय कर रहे कार्तिक आर्यन को कई अच्छी फिल्मों के ऑफर्स भी मिल रहे हैं. उनकी फैन फॉलोइंग हर दिन बढती जा रही है. इसके चलते कार्तिक आर्यन को कई शादी के ऑफर्स भी आ रहे हैं.
जी हां, एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन ने बताया कि उनकी मां के पास उनकी शादी के कई प्रपोजल आ चुके हैं. जिसको सुन कर वो शर्मिंदा हो जाते हैं. कार्तिक आर्यन ने बताया कि रिश्ते आते रहते हैं शादी के लिए. मम्मी को फोन आते हैं कभी तो.
https://www.instagram.com/p/BulUmyEB9tv/?utm_source=ig_embed
वहीं एक प्रपोजल के बारे में बात करते हुए कार्तिक आर्यन ने बताया कि एक बार तो एक शख्स ने सीधे मेरी मां को ही फोन कर दिया था. हम उन्हें नहीं जानते थे. पता नहीं कैसे मेरी मम्मी का नंबर उनको मिला. उन्होंने फोन पर कहा कि आप कार्तिक की शादी मेरी बहन से करवा दें. तब मेरी मम्मी ने कहा कि कार्तिक अभी शादी नहीं करना चाहता. वो अभी अपने करियर पर ध्यान दे रहा है और वैसे भी मैं आपको नहीं जानती.
https://www.instagram.com/p/Bui36UOh-jG/?utm_source=ig_embed
कार्तिक आर्यन ने आगे बताया कि इतना ही नहीं मेरी मां के मना करने के बाद भी वो शख्स माना नहीं. उसने मां से कहा कि अगर वो अभी नहीं करना चाहता तो कोई बात नहीं. 4 साल बाद कर देना. आप अभी से ब्लॉक कर लो. उस शख्स ने ऐसे रिश्ता ब्लॉक करने को कहा मानो शादी के लिए कोई एडवांस बुकिंग चल रही हो.
https://www.instagram.com/p/BvgQ23xlWvc/
बता दें कि कार्तिक आर्यन की फीमेल फैंस की भरमार है. लड़कियां उनकी एक झलक के लिए निगाहें बेकरार रहती है. वहीं उनके फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही पति पत्नी और वो मे नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे नजर आएंगी. इसके अलावा वे निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान नजर आने वाली है.
https://www.instagram.com/p/BvYZBAjBgn0/
https://www.instagram.com/p/BvbDKSyBqJC/
https://www.instagram.com/p/Bvd4wZuB7Pu/