बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. लुका छुप्पी एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं. इस दौरान मीडिया से बातचीत में कार्तिक आर्यन ने कहा कि मुझे लगता है कि समाज अब काफी यथार्थवादी (रियलस्टिक) हो गया है जो लिव-इन-रिलेशनशिप को कोई बड़ी बात नहीं मानता. अभिनेता ने यह भी बताया कि कैसे उनकी फिल्म लुका छुप्पी, कॉकटेल और शुद्ध देसी रोमांस से फिल्म से कैसे अलग है.
मीडिया के जरिए बातचीत में कार्तिक आर्यन ने कहा कि अब हम पहले से अधिक खुले विचारों के हो गए हैं. हमारी सोच व्यापक हो गई है, लोग अपने विचारों के लिए स्वतंत्र हैं. बॉलीवुड ने सलाम नमस्ते, कॉकटेल, शुद्ध देसी रोमांस, कट्टी बट्टी जैसे लिव-इन रिश्तों के विषय पर कई फिल्में बनाई हैं. कार्तिक आर्यन ने बताया कि ये फिल्में जरूर लिव-इन-रिलेशनशिप पर आधारित थी लेकिन उनकी लुका छुप्पी इन सभी फिल्मों से एकदम अलग है. क्योंकि ये फिल्म परिवार के साथ लिव-इन वाली है. जो अपने आप में अनोखा विषय और उत्सुक है.
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन लुका छुप्पी फिल्म में लीड रोल में हैं. फिल्म के गाने और ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं. ट्रेलर पर फैंस की बेहतरीन प्रतिक्रिया आईं. फिल्म 1 मार्च को रिलीज होने वाली है. ‘लुका छुप्पी’ को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. कार्तिक और कृति के अलावा पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक और अपारशक्ति खुराना भी मुख्य रोल में हैं.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…