Kartik aaryan first look Pati Patni Aur Wo: लुका छुपी के बाद कार्तिक आर्यन फिल्म पति पत्नी और वो में नजर आएंगे जोकि 70 के दशक की पति पत्नी और वो का रीमेक है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन संजीव कुमार की भूमिका निभाते नजर आएंगे, फिल्म से कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. मूछों के साथ कार्तिक आर्यन का ये लुक एकदम अलग लग रहा है. फिल्म में लखनऊ के चिंटू त्यागी की भूमिका कार्तिक आर्यन निभाते नजर आएंगे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर की फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग कुछ ही दिनों पहले शुरू हुई है. एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशनशिप पर बनीं 70 के दशक की इस फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता सिन्हा अहम भूमिका में नजर आएगे. अपने समय की ये सुपर डूपर हिट फिल्म में से एक थी और अब इस फिल्म का रीमेक बनने जा रहा है. जिसमें कार्तिक आर्यन संजीव कुमार की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म से कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. कार्तिक ने अपनी फोटो शेयर करने के साथ लिखा है. ‘मिलिए लखनऊ के चिंटू त्यागी जी से, समर्पित, आशिक मिजाज.
बता दें जब से पति पत्नी और वो फिल्म का ऐलान हुआ है जब से फैंस इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं. संजीव कुमार का रोल प्ले कर पाना कार्तिक आर्यन के लिए एक बड़ी चुनौति होगा. लेकिन मेकर्स ने उन पर दांव खेला है और पूरी उम्मीद है कि कार्तिक इस रोल को बेहतर निभा पाएंगे. फिल्म का निर्देशन मुद्दसर अजीज कर रहे हैं. मुद्दसर ने इससे पहले हैप्पी भाग जाएगी हैप्पी फिर भाग जाएगी जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है और अब वो पति पत्नी और वो का रीमेक बनाने जा रहे हैं. कार्तिक आर्यन के साथ पहले इस फिल्म में तापसी पन्नू नजर आने वाली थीं लेकिन कार्तिक उनके साथ काम करने में कंफर्टेबल नहीं हो पाए जिसके चलते उनकी जगह पर भूमि पेडनेकर को लिया गया. कार्तिक पहली बार भूमि और अनन्या पांडे के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे.
कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी भी रिलीज होने जा रही हैं. लिव इन रिलेशनशिप पर बन रही इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन भी नजर आएंगी. कार्तिक आर्यन की फिल्म सोनू की टीटू की स्वीटी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था जिसके बाद कार्तिक निर्देशकों की पसंद बनते जा रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BtfBznkBxjL/