बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का करियर इन दिनों बुलंदियों को छू रहा है. कार्तिक आर्यन ऐसे स्टार हैं जिनकी झोली में बैक टू बैक कई फिल्में हैं. सोनू के टीटू की स्वीटी की कामयाबी के बाद कार्तिक आर्यन लगातार सुर्खियों में छाए हुए है. कार्तिक की फिल्म लुका छिपी जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार खड़ी है. लुका छिपी में एक्टर कृति सेनन के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं. इसके बाद कार्तिक अपनी अगली फिल्म में भूमि पेडनेकर और अन्नया पांडे के साथ पति पत्नी और वो में नजर आएंगे. इस बीच एक खबर यह भी आ रही है कि एक्टर ने एक और नई फिल्म साईन कर ली है, जिसमें कार्तिक आर्यन बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस दिशा पटानी के साथ रोमांस करते दिखेंगे.
फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है. तरण आदर्श ने ऑफिशियली अनाउंसमेंट करते हुए लिखा है- यह कंफर्म हो गया है कि कार्तिक आर्यन और दिशा पटानी अगली फिल्म में साथ नजर आएंगे. हालांकि अभी तक कार्तिक और दिशा की इस अपकमिंग फिल्म का टाइटल तय नहीं किया गया है. कार्तिक और दिशा की इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी करेंगे. जबकि फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार संभालेंगे. इस फिल्म की शूटिंग 2019 के मिडिल में शुरू की जाएगी.
बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छिपी 1 मार्च को रिलीज हो रही है. इन दिनों कार्तिक आर्यन और कृति सेनन लुका छिपी के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इसके साथ ही कार्तिक अपनी अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें कार्तिक एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…