Advertisement

इस वजह से फ्लॉप हुई ‘लव आज कल’, कार्तिक ने बोल दी ये बड़ी बात

मुंबई: कार्तिक आर्यन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं। कार्तिक ने अपनी ज्यादातर फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता हैं। वहीं कुछ फ़िल्में ऐसी भी है, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। उन्ही में से एक फिल्म है “लव आज कल। अब कार्तिक ने फिल्म लव आज कल को लेकर […]

Advertisement
इस वजह से फ्लॉप हुई ‘लव आज कल’, कार्तिक ने बोल दी ये बड़ी बात
  • December 8, 2022 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: कार्तिक आर्यन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं। कार्तिक ने अपनी ज्यादातर फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता हैं। वहीं कुछ फ़िल्में ऐसी भी है, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। उन्ही में से एक फिल्म है “लव आज कल। अब कार्तिक ने फिल्म लव आज कल को लेकर खुलकर बात की है। कार्तिक ने एक्सेप्ट किया की फिल्म अपनी गलती की वजह से फ्लॉप हुई है। दर्शक सारा-कार्तिक को देखने थिएटर पहुंचे थे, लेकिन फिल्म की कहानी दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई। यही वजह है कि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।

क्या बोले कार्तिक आर्यन?

एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक ने बताया – लव आजकल फिल्म से लोगों ने मुझे नोटिस करना शुरू किया है। मैं इम्तियाज अली के साथ काम करने के लिए बहुत उत्सुक और खुश हूँ। कार्तिक ने आगे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करते हुए कहा- शुक्रवार का कलेक्शन बेहद जरुरी होता है, पहले दिन के कलेक्शन से पता चल जाता है कि स्टार कास्ट के लिए फिल्म देखने कितने लोग आ रहे हैं। शनिवार और उसके बाद जो भी फिल्म लोगों को पसंद आती है, वो आगे बढ़ जाती है। शुक्रवार को हमारे फिल्म का कलेक्शन 13 करोड़ हो गया था, जिससे पता चलता है कि ऑडियंस मुझे और सारा को देखना चाहती है। इसका मतलब तो कार्तिक ये कहना चाहते हैं कि फिल्म उनके वजह से फ्लॉप नहीं हुई है बल्कि फिल्म में ही कोई कमी है।

फ्रेडी की कहानी

इन दिनों कार्तिक फिल्म फ्रेडी को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। इस फिल्म की कहानी की शुरुआत ‘डेंटिस्ट फ्रेडी जिनवाला’ (कार्तिक आर्यन) से शुरू होती है, जो अकेला है। कार्तिक के साथ उसका एक दोस्त है हार्डी, जो कि एक कछुआ है। फ्रेडी शादी करना चाहता है, लेकिन वह सबसे अलग होता है। दरअसल चाइल्डहुड ट्रॉमा के वजह से ना तो उसकी गर्लफ्रेंड बनती है और ना ही उसकी शादी हो पाती है। तभी कार्तिक की मुलाकात होती है ‘कैनाज ईरानी’ (अलाया एफ) से, जो पहले से शादीशुदा होती है। साथ ही उसका पति उसे बेहद मारता भी है।

फ्रेडी को कैनाज से प्यार हो जाता है। जब फ्रेडी कैनाज को प्रोपोज़ करता है तो वो भी उसे रिजेक्ट कर देती है। कैनाज कहती है वो पहले से शादीशुदा है, इसलिए वह उससे शादी नहीं कर सकती है। फ्रेडी कैनाज के प्यार में उसके पति की जान ले लेता है। तभी फ्रेडी को पता चलता है कि कैनाज उससे प्यार नहीं करती बल्कि वो तो किसी और से प्यार करती है। कैनाज ने अपने फायदे के लिए फ्रेडी का इस्तेमाल किया होता है। अब आगे की कहानी जानने के लिए तो फिल्म देखना जरुरी है।

 

Chandigarh University MMS: बाथरूम में छात्राओं का वीडियो बनाने वाली लड़की कौन है? जानिए मामले से जुड़ी हर बात

Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं

Advertisement