बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. अनन्या पांडे की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 कल ही रिलीज हो चुकी है. इसके बाद अनन्या पांडे कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म पति पत्नी और वो में नजर आने वाली हैं. इतना ही नहीं कार्तिक आर्यन ने अनन्या पांडे को उनकी डेब्यू फिल्म के लिए खास अंदाज में बधाई दी है. दरअसल कार्तिक आर्यन ने अनन्या पांडे के साथ एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है.
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है इस फोटो में कार्तिक के साथ अनन्या पांडे नजर आ रही हैं. इंस्टा पर शेयर की गई इस फोटो में कार्तिक और अनन्या मोबाइल में कुछ देखते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए लुका छुपी स्टार ने कैप्शन में लिखा है- अरे इतनी सारी तारीफें. इस बड़े दिन के लिए बधाईयां. अपनी स्माइल और क्यूटनेस के साथ बड़े स्क्रीन को हमेशा रोशन रखना. हाल ही में अनन्या पांडे ने कार्तिक आर्यन को लेकर अपने क्रश के बारे में भी बताया है.
वहीं वर्क फ्रंट का बात करें तो कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो में नजर आने वाले हैं. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म पति पत्नी और वो साल 1978 में आई फिल्म पति पत्नी और वो की रीमेक फिल्म है. पुरानी फिल्म में अभिनेता संजीव कुमार लीड रोल में थे वहीं फिल्म गुजरे जमाने की अभिनेत्री विद्या सिन्हा और रंजीता कौर संजीव कुमार के अपोजिट थीं. इस फिल्म का निर्देशन बलदेव राज चोपड़ा ने किया था.
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म पति पत्नी और वो एक्ट्रा मेरिटर अफेयर पर आधारित है. वहीं कार्तिक आर्यन, भूमि पेंडनेकर और अन्नया पांडे की फिल्म पति पत्नी और वो का निर्देशन मुदस्सर अजीज कर रहे हैं, जबकि फिल्म को प्रोड्यूस भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, रेनू चोपड़ा, जूनो चोपड़ा मिलकर कर रहे हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…