बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इन दिनों कार्तिक आर्यन अपनी अगली फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग के लिए लखनऊ में हैं और उनके साथ चंकी पांडे की लाडली और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी हैं. हाल ही में दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. फोटो में दोनों एक टपरी पर खडे़े होकर चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, दोनों शूटिंग से थोड़ा समय निकाल कर लखनऊ की सबसे फेमस कुल्हड़ वाली चाय का स्वाद चखने पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिाय पर वायरल हो रही हैं.
फोटो में दोनों के हाथ में कुल्हड़ वाली चाय नजर आ रही है. इसके साथ ही दोनों ने समोसे का स्वाद भी चखा. जहां एक तरफ कार्तिक आर्यन काफी सिंपल लुक में फॉर्मल पैंट शर्ट के साथ मूछों में नजर आ रहे हैं, वहीं अनन्या पांडे चेक पैंट के साथ ब्लैक टॉप और ब्राउन जैकेट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. दोनों के साथ उनके कुछ फैंस भी नजर आ रहे हैं. तस्वीरों के वायरल होने के बाद उस पर काफी सारे लाइक और कमेंट्स भी आ चुके हैं. फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है.
दोनों की इस खूबसूरत तस्वीरों को उनके कई सारे फैन पेज अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर रहे हैं. वहीं अगर दोनों के काम की बात की जाे तो, अनन्या और कार्तिक की ये फिल्म पति पत्नी और वो साल 1978 में आई शारदा और रणजीत की फिल्म पति पत्नी और वो का रीमेक है. उस समय फिल्म को काफी पसंद किया गया था, जिसके बाद अब ये देखना है कि इस फिल्म की रीमेक दर्शकों को कितनी पसंद आती हैं.
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के अलावा भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जो की फिल्म में कार्तिक की पत्नी की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी और अनन्या पांडे दोनो की लाइक में वो का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. ये फिल्म इस साल के आखिर में 6 दिसंबर को रिलीज होगी.
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…