Advertisement

फ्रेडी : फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने बढ़ाया 14 किलो वजन, फिटनेस ट्रेनर ने की तारीफ़

मुंबई: कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म फ्रेडी को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर सामने आया था। फिल्म के टीजर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। हाल ही में खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म के लिए कार्तिक ने अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है, जिसके चलते उनके फिटनेस ट्रेनर ने भी उनकी […]

Advertisement
फ्रेडी : फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने बढ़ाया 14 किलो वजन, फिटनेस ट्रेनर ने की तारीफ़
  • November 10, 2022 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म फ्रेडी को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर सामने आया था। फिल्म के टीजर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। हाल ही में खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म के लिए कार्तिक ने अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है, जिसके चलते उनके फिटनेस ट्रेनर ने भी उनकी तारीफ़ की है । कार्तिक की तारीफ करते हुए सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर ने बताया कि बॉडी ट्रांसफॉर्मेश के लिए अभिनेता ने किस तरह रूटीन फॉलो किया।

कुछ ही दिनों में बढ़ाया वजन

ख़बरों के मुताबिक, कार्तिक के फिटनेस ट्रेनर ने खुलासा किया है कि – कार्तिक को फ्रेडी में अपने रोल के लिए लगभग 14 किलो वजन बढ़ाना पड़ा। जब उन्हें इस बात का मालूम पड़ा तो उन्होंने बेहद स्ट्रिक्टली नियमों और डाइट प्लान के साथ कुछ ही दिनों में अपना वेट गेन कर लिया था।

वजन बढ़ाने के बारे बात करते हुए अभिनेता ने बताया – मेरे लिए फ्रेडी का किरदार काफी दिलचस्प है। ये मेरे लिए आश्चर्यजनक स्क्रिप्ट में से एक है। जब मैंने देखा कि इस किरदार के लिए मुझे वजन बढ़ाना होगा तो मैंने अन्य तैयारियों के साथ इसकी तैयारी करना शुरू कर दिया। इसका कारण था कि मैं इस किरदार को निभाने के लिए बहुत उत्सुक था।

ओटीटी पर होगी रिलीज

कार्तिक की मोस्ट अवेटेड फिल्म फ्रेडी जिसमें अलाया फर्नीचरवाला और जेनिफर पिकिनाटों मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगी। मेकर्स इस फिल्म को डायरेक्ट-टू-ओटीटी पर रिलीज करने का विचार बना रहे हैं।

वर्कफ्रंट

कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस समय फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं इसके अलावा कार्तिक जल्द ही ‘फ्रेडी’ और ‘सत्यनारायण की कथा’ में भी दिखेंगे। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ थी, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement