मुंबई: लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन की फेल होने के बाद इस समय सबसे ज्यादा चर्चा तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 को लेकर हो रही है। ये फिल्म हिंदी वर्जन में खूब कमाई कर रही है और हर दिन इसकी स्क्रीन्स और कलेक्शन्स बढ़ते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर ट्रेड सर्किट में […]
मुंबई: लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन की फेल होने के बाद इस समय सबसे ज्यादा चर्चा तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 को लेकर हो रही है। ये फिल्म हिंदी वर्जन में खूब कमाई कर रही है और हर दिन इसकी स्क्रीन्स और कलेक्शन्स बढ़ते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया से लेकर ट्रेड सर्किट में फिल्म की चर्चा हो रही है और अब कार्तिकेय 2 के एक सीन को लेकर भी बहस छिड़ गया है। दावा किया जा रहा है कि फिल्म के एक दृश्य में लीड एक्टर निखिल सिद्धार्थ को मंदिर में जूते पहनकर दाखिल होते हुए दिखाया गया है। इस पर निखिल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, ट्विटर पर जेम्स ऑफ साउथवुड नाम के एकाउंट से कुछ स्क्रीनशॉट्स साझा किये गये, जिसमें एक प्राचीन मंदिर जैसी दिखने वाली इमारत दिख रही है और इस तस्वीर में निखिल जूते पहने हुए हैं। इस पर लिखा गया है कि यह दक्षिण भारतीय कलाकार मंदिर में जूते पहनकर दाखिल हुआ है और हमारे धर्म को बदनाम कर रहा है। इसके साथ सभी साउथ फिल्मों और कार्तिकेय 2 के बॉयकॉट की अपील भी की गयी। इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए निखिल सिद्धार्थ लिखते हैं – फर्जी खबर। इस दृश्य में एक प्राचीन स्नानागार नजर आ रहा है। यह कोई मंदिर नहीं है। जब आप फिल्म देखेंगे तो इसे समझ जाएंगे। इसके बाद निखिल ने झूठी खबरें ना फैलाने की मांग भी की।
बता दें, कार्तिकेय 2 ने रिलीज के चार दिनों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 22 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और फिल्म हिंदी बेल्ट में भी अपनी रफ्तार बनाये हुए है। फिल्म में अनुपम खेर ने कैमियो रोल में नजर आए।
कार्तिकेय 2 एडवेंचर-थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी के केंद्र में डॉ. कार्तिकेय कुमारस्वामी है। कार्तिकेय अपनी मां के साथ धार्मिक नगरी द्वारका के लिए निकलता है। जहां उसकी जिंदगी एक अनोखा मोड़ लेती है। फिल्म का निर्देशन चंदू मोंदेती ने किया है। इसकी प्रीक्वल कार्तिकेय 2014 में रिलीज हुई थी।
जम्मू: सिदरा में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस