नई दिल्ली: बॉलीवुड के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। साल की शुरुआत से ही एक-एक करके कितनी ही छोटी बड़ी फिल्में आईं और भाप बनके उड़ गईं। रनवे 34, सत्यमेव जयते 2, निकम्मा ये कुछ ऐसी फिल्मी थीं जिसके शोज दूसरे दिन ही घटाने पड़े। कंगना रनौत की ‘धाकड़’ तो दूसरे दिन ही सिनेमाघरों से गायब थी। कुछ ऐसा ही हाल रहा है आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ का। ये दोनों ही फिल्में धीरे-धीरे टिकट खिड़की पर दम तोड़ रही हैं। अब वजह चाहे जो भी हो पर बॉलीवुड की इन फिल्मों पर अकेली निखिल सिद्धार्थ की तेलुगु फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ भारी पड़ रही है।
रामगोपाल वर्मा ने फिल्म के डायरेक्शन में चंदू मोंडेटी की सराहना की है। साथ ही उन्होंने निर्देशक की तुलना आरआरआर फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली से की। तरण आदर्श ने कार्तिकेय 2 के नए नंबर कहा है। उन्होंने कहा है कि कार्तिकेय 2 हिंदी बेल्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म ने कुल सवा 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। कार्तिकेय 2 एडवेंचर-थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी के केंद्र में डॉ. कार्तिकेय कुमारस्वामी है। कार्तिकेय अपनी मां के साथ धार्मिक नगरी द्वारका के लिए निकलता है। जहां उसकी जिंदगी एक अनोखा मोड़ लेती है। फिल्म का निर्देशन चंदू मोंदेती ने किया है। इसकी प्रीक्वल कार्तिकेय 2014 में रिलीज हुई थी।
रामगोपाल वर्मा ने निर्देशक की सराहना करते हुए कहा, ‘फिल्म का निर्माण अभिषेक ने बखूबी किया हैl आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, अक्षय कुमार की रक्षाबंधन के मुकाबले इस फिल्म ने दूसरे सप्ताह भी डबल कलेक्शन किया है। जो यह दर्शाता है कि कार्तिकेय 2 आरआरआर और केजीएफ चैप्टर 2 से भी बड़ी ब्लॉकबस्टर है। निर्देशक चंदू को बधाईl’
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…