कार्तिकेय 2: अपनी फिल्म की तुलना लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन से नहीं करना चाहते निखिल

मुंबई: साउथ फिल्म ‘कार्तिकेय-2’ की हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ से तुलना की जा रही है। अब हाल ही में इस पर फिल्म के लीड एक्टर निखिल सिद्धार्थ का रिएक्शन सामने आया है। तेलुगु फिल्म लोकल बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी अपने जलवे दिखा रही है। जबकि, […]

Advertisement
कार्तिकेय 2: अपनी फिल्म की तुलना लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन से नहीं करना चाहते निखिल

Ayushi Dhyani

  • August 27, 2022 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: साउथ फिल्म ‘कार्तिकेय-2’ की हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ से तुलना की जा रही है। अब हाल ही में इस पर फिल्म के लीड एक्टर निखिल सिद्धार्थ का रिएक्शन सामने आया है। तेलुगु फिल्म लोकल बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी अपने जलवे दिखा रही है। जबकि, आमिर खान की ‘लाल सिहं चड्ढा’ और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन जैसी बड़ी फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं।

अक्षय और आमिर के हैं फैन

निखिल, सिद्धार्थ कनन से बातचीत करते हुए कहते हैं, “मैं आमिर सर का बहुत बड़ा फैन हूं। मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ है। मुझे दंगल भी बेहद पसंद है। अक्षय सर इतने बड़े स्टार हैं। इसलिए मैं खुद से उनकी तुलना नहीं करना चाहता हूं। कार्तिकेय स्टैंड अलोन फिल्म है और हमने इस प्रोजेक्ट के लिए जी-जान से मेहनत की है। इसलिए आप इसे बाकी फिल्मों से तुलना करके इसके साथ न्याय नहीं कर रहे हैं।”

‘कार्तिकेय-2’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ के साथ रिलीज होने के बावजूद हिंदी मार्केट में अच्छा कलेक्शन कर रही हैं। तापसी पन्नू स्टारर ‘दोबारा’ भी तेलुगु फिल्म के आगे फीकी पड़ती नजर आ रही है। निखिल, आमिर और अक्षय के बहुत बड़े फैन हैं, इसलिए वो फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आधार पर खुद को उनसे कंपेयर नहीं करना चाहते।

फिल्म का जबरदस्त कलेक्शन

‘कार्तिकेय-2’ के हिंदी वर्जन में लगभग 20 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। 13 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म का ओवर ऑल कलेक्शन 57 करोड़ रुपए हो गया है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ को 11 अगस्त को रिलीज किया गया था। आमिर की फिल्म अब तक भारत में केवल 56 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई है, जबिक उसी दिन रिलीज हुआ ‘रक्षा बंधन’ की कमाई लगभग 43 करोड़ है। जानकारी के लिए बता दें, ‘लाइगर’ की रिलीज से भी ‘कार्तिकेय 2’ के हिंदी वर्जन की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है।

फिल्म की कहानी

कार्तिकेय 2 एडवेंचर-थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी के केंद्र में डॉ. कार्तिकेय कुमारस्वामी है। कार्तिकेय अपनी मां के साथ धार्मिक नगरी द्वारका के लिए निकलता है। जहां उसकी जिंदगी एक अनोखा मोड़ लेती है। फिल्म का निर्देशन चंदू मोंदेती ने किया है। इसकी प्रीक्वल कार्तिकेय 2014 में रिलीज हुई थी।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement