मुंबई: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार है, जिन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। कार्तिक हमेशा ही अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। बीते साल हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 2 में अभिनेता ने अपनी दमदार एक्टिंग का जौहर दिखाया। तब से लेकर कार्तिक फैंस के पसंदीदा बने […]
मुंबई: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार है, जिन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। कार्तिक हमेशा ही अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। बीते साल हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 2 में अभिनेता ने अपनी दमदार एक्टिंग का जौहर दिखाया। तब से लेकर कार्तिक फैंस के पसंदीदा बने हुए हैं। इसी बीच कार्तिक के हाथ एक नया मिशन लगा है। इस मिशन का नाम है – ‘प्रोटीन पुलिस।’ आइए आपको बताते हैं आखिर ‘प्रोटीन पुलिस’ क्या है ?
बीते महीने कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं दिखा पाई। लेकिन कार्तिक के अभिनय की तारीफ़ हुई थी। ऐसे में अब अभिनेता को अब एक नया मिशन मिल गया है। इसकी जानकारी कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा दी है। इस लेटेस्ट पोस्ट में कार्तिक ने फोटो शेयर की है। पोस्ट की गई तस्वीर में कार्तिक आर्यन की तस्वीर एक पुलिस बैच पर छपी हुई दिखाई दे रही है, जिस पर ‘प्रोटीन पुलिस’ लिखा हुआ नजर आ रहा है।
इसे शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा है- मैं अपने अगले मिशन के लिए मैं तैयार हूं।’ अब हर तरफ सभी को ऐसा लग रहा है कि ‘प्रोटीन पुलिस’ कार्तिक की अगली फिल्म हो सकती है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है।
कार्तिक आर्यन के फिल्मों की बात करें तो उनकी हाल ही में फिल्म ‘फ्रेडी’ स्ट्रीम हुई, शशांक घोष द्वारा डायरेक्टेड थ्रिलर फिल्म ‘फ्रेडी’ में कार्तिक के साथ अलाया एफ की जोड़ी दिखीं। इस फिल्म को दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिला। इसके अलावा वो ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘आशिकी 3’ और ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाएंगे। भूल भुलैया के बाद कार्तिक के हाथ एक से बढ़कर एक फिल्म आएगी। उनकी लेटेस्ट रिलीज़ फिल्म शहजादा थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार