नई दिल्ली : कार्तिक आर्यन की पिछली बार की परफॉर्मेंस को देखते हुए दर्शकों की उमीदें ‘शहज़ादा’ से बेहद ज्यादा है। क्रिटिक्स का भी कहना है कि शहज़ादा का बज फैंस के बीच बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है। इस वजह से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने की उम्मीद करना गलत नहीं है।
फिल्म भूल-भुलैया 2 के बाद से ही बॉलीवुड के एक्टर कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग में तो चार चांद लग गए हैं. अब एक्टर फिल्म शहजादा से वापस दर्शकों को अपना दीवाना बनाने आ रहे हैं. बता दें, शहजादा पर हालांकि कई बार खतरे के बादल दिखाई दिए लेकिन अभिनेता ने उसे सही सलामत बचा भी लिया. अब खबरें ऐसी आ रही हैं कि कार्तिक की फिल्म शहजादा रिलीज से पहले ही कुछ हिस्से की कमाई भी कर चुकी है.
एक्टर कार्तिक आर्यन की पिछली परफॉर्मेंस को देखते हुए दर्शकों की उम्मीद शहजादा से कुछ ज्यादा बढ़ गई है. क्रिटिक्स का कहना है कि शहजादा का बज फैन्स के बीच बहुत ज्यादा है. इस वजह से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने की उम्मीद करना बिल्कुल गलत नहीं होगा.
ट्रेड एनालिस्ट निशित शॉ की मानें तो, शहजादा 85 करोड़ के बजट में बनी है. इस फिल्म में 65 करोड़ का प्रोडक्शन कॉस्ट और पब्लिसिटी और विज्ञापन का एस्टीमेट 20 करोड़ भी शामिल है. इस फिल्म ने रिलीस से पहले ही 65 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. जिसमें फिल्म के म्यूजिक राइट्स और सैटेलाइट राइट्स की कीमत 10 करोड़ शामिल है.
मिली जानकारी के अनुसार, यह फिल्म ओटीटी रिलीज के लिए भी तैयार है. इस फिल्म के राइट्स को 40 करोड़ में नेटफ्लिक्स को बेच दिया गया है. ओवरसीज राइट्स की कीमत पांच करोड़ है. इस लिहाज से अगर गिनती की जाए तो फिल्म अभी से 76 प्रतिशत का बिजनेस पूरा कर चुकी है. अगर इन सभी आंकड़ों को सही माना जाए तो, फिल्म को हिट कर देने के लिए सिर्फ 40 करोड़ की जरूरत है.
शहज़ादा का दर्शकों और फैंस के बीच बज देखते हुए तो ये बहुत आसान आंकड़े मालूम हो रहे हैं. हालांकि इस फिल्म पठान का भी बहुत बड़ा असर दिखा है. पठान की सफलता को देखते हुए इसकी रिलीज डेट को भी बदल दी गई. पहले यह फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होने वाला था. लेकिन तारीख बदलकर 17 फरवरी कर दी. ताकि पठान फिल्म का असर शहज़ादा के बिजनेस पर ना पड़े.
दिल्ली में एक और श्रद्धा हत्याकांड मामला, फ्रीजर में छिपाया लड़की का शव
राखी सावंत के पति आदिल के खिलाफ रेप का मामला हुआ दर्ज, कहा- ऐसे संबंध कई लड़कियों…
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…