शाहरुख खान के टैग 'किंग' मिलने पर कार्तिक ने कह दी बड़ी बात !

मुंबई : ‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस के बाद शाहरुख खान का टैग ‘किंग’ अब कार्तिक आर्यन ने हासिल कर लिया हैं। कार्तिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस टाइटल पर रिएक्ट किया। कार्तिक से पूछा गया था कि वो फैंस से मिले टाइटल्स को क्या महत्व देते हैं। इस पर अभिनेता कहते हैं टाइटल्स तो मिलते रहते हैं, बस लोगों का प्यार बना रहना चाहिए।

 

‘किंग’ टाइटल मिलने पर किया रिएक्ट

बातचीत के दौरान अभिनेता कहते हैं, मुझे इसके महत्व के बारे में तो नहीं पता, लेकिन जब लोग मुझे ऐसे टाइटल्स देते हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। मुझे नहीं लगता कि मैं अभी किंग टाइटल की काबिलियत रखता हूँ। अभी मुझे बहुत कुछ करना है, तो यह कहना भी बहुत जल्दी होगा। साथ ही वो कहते हैं, हां अभी मैं प्रिंस टाइटल को ले सकता हूं। मुझे लगता है कि मैं उस सारे प्यार से खुश हूं, जो मुझे पहले ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ या ‘प्यार का पंचनामा’ की सक्सेस के बाद मिला और अब ‘भूल भुलैया 2’ के बाद मिल रहा है

 

कार्तिक आर्यन : मॉल में फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

कार्तिक जब एक मॉल में पहुंचे तो लोगों की भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। इस इंसिडेंट के बारे में एक्टर बताते हैं, इंटरव्यू लंबा चलने की वजह से हम मॉल में 6 घंटे लेट पहुंचे। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने उससे ज्यादा भीड़ कभी देखी हो और उन लोगों ने 6 घंटे तक मेरा इंतजार किया। हमें वहां 4 बजे पहुंचना था लेकिन हम करीब 10 बजे पहुंचे।

 

लोगों का प्यार हमेशा रहना चाहिए- कार्तिक

कार्तिक ने आगे बताया, “9 बजे के बाद किसी को भी मॉल में एंट्री नहीं मिल रही थी, लेकिन फिर भी ऐसा लग रहा था कि पूरी दुनिया वहां हमसे मिलने के लिए इंतजार कर रही हो। लोग खूब मजे कर रहे थे, गाना गा रहे थे और वो फीलिंग इन टाइटल्स से बेहद ज्याद अच्छी है। मुझे लगता है टाइटल्स तो आते-जाते रहते हैं, लेकिन उनका प्यार हमेशा बना रहना चाहिए।

 

कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म

 

इस फिल्म की कमाई कार्तिक आर्यन के लिए सबसे ख़ास है। जहां यह अभिनेता के करियर में अबतक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। मालूम हो कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की यह फिल्म साल 2007 में अक्षय की फिल्म भूलभुलैया का सीक्वल है। जो एक हॉरर कॉमेडी है. बता दें, फिल्म ने महज़ 9 दिनों (शनिवार को) के अंदर अब 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।बता दें, फिल्म का बजट 75 करोड़ रूपए था जिसे क्रॉस करना फिल्म के लिए बड़ी अचीवमेंट है।

 

 

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

kangana on aryan khankangana ranaut on kartik aaryankangana ranaut on shahrukh khankangana ranaut reaction on aryan khankangana ranaut reaction on aryan khan casekangana ranaut reaction on shahrukh khankangana ranaut reaction on shahrukh khan son aryan khankangana ranaut reaction on shahrukh son aryankartik aryaan movieskartik aryan
विज्ञापन