Dheeraj Dhoopar: धीरज धूपर ने वेब सीरीज के लिए बढ़ाया अपना वजन, जानें क्या कहा?

मुंबई: ‘कुंडली भाग्य’ टीवी सीरियल के अभिनेता धीरज धूपर जल्द ही वेब सीरीज ‘टटलूबाज’ में अभिनय करते हुए नजर आने वाले है. बता दें कि धीरज टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ने के बाद अब ओटीटी पर अपने अभिनय से धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. हालांकि धीरज ने इसके लिए कड़ी मेहनत भी […]

Advertisement
Dheeraj Dhoopar: धीरज धूपर ने वेब सीरीज के लिए बढ़ाया अपना वजन, जानें क्या कहा?

Shiwani Mishra

  • November 22, 2023 7:52 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

मुंबई: ‘कुंडली भाग्य’ टीवी सीरियल के अभिनेता धीरज धूपर जल्द ही वेब सीरीज ‘टटलूबाज’ में अभिनय करते हुए नजर आने वाले है. बता दें कि धीरज टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ने के बाद अब ओटीटी पर अपने अभिनय से धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. हालांकि धीरज ने इसके लिए कड़ी मेहनत भी की है. दरअसल ये प्रोजेक्ट अलग-अलग शहरों बनारस और लखनऊ में शूट होने वाली है.

टीवी अभिनेता कहा

Dheeraj Dhoopar | धीरज धूपर ने बताई 'कुंडली भाग्य' छोड़ने की वजह, शेयर किया  इमोशनल वीडियो | Navabharat (नवभारत)

अभिनेता धीरज धूपर ने वेब शो में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘ईमानदारी से कहूं तो ये मेरे लिए मेंटली और फीजिकली थका देने वाला था. हालांकि मैंने एंजॉय भी बहुत किया है. साथ ही इस रोल के लिए मैंने लगभग 6 किलो अपना वजन बढ़ाया है जो मेरे लिए बहुत कठिन था. दरअसल ये उन प्रोजेक्टस में से है. जिसने मुझे ये अनुभव कराया है कि मैं एक अभिनेता के तौर पर अपने पेशे से कितना प्यार करता हूं. बता दें कि इस शो में मैं एक ठग का किरदार प्ले कर रहा हूं. मैं खुद भी अपने सारे लुक्स में से कोई एक फेवरेट चूज नहीं कर सकता, क्योंकि मुझे मेरे सारे लुक बहुत पसंद आए हैं और हर लुक के पीछे मैंने बहुत मेहनत की है.

शो कुंडली भाग्य से नेम-फेम मिला

धीरज धूपर को बुलबुल त्यागी का किरदार निभाना अच्छा एक्सपीरियंस रहा है. हालांकि इस कैरेक्टर को प्ले करके मैं बहुत खुश हूं और इस कैरेक्टर को मैंने पूरी तरह जिया है. अभिनेता धीरज धूपर को शो कुंडली भाग्य से नेम-फेम मिला है. इस शो में वो करण लूथरा के किरदार में थे. इसके अलावा उन्होंने सा रे गा मा पा में भी होस्ट किया है, और वो झलक दिखाला जा 10 में कंटेस्टेंट भी रह चुके है. इसके अलावा उन्होंने शेरदिल शेरगिल में भी काम किया है.

Kartik Aaryan: मां से आज भी पॉकेट मनी लेते है कार्तिक आर्यन, अभिनेता ने खुद किया खुलासा

Advertisement