मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। आए दिन उन्हें लेकर कोई न कोई खबर आती रहती है। वहीं एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अभिनेता बुरी तरह घायल हो गए। जब अभिनेता एक इवेंट में लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे तो उनके पैर में गंभीर चोट लग गई। खबरों के मुताबिक कार्तिक ने लंबे समय तक इस बारे में किसी को नहीं बताया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन स्टेज पर ‘भूल भुलैया 2’ के गाने का अपना सिग्नेचर स्टेप कर रहे थे। तभी अभिनेता का पैर मुड़ गया। अभिनेता का पैर इतना जख्मी हो गया था कि उसे स्टेज पर सीधा रख भी नहीं पा रहे थे। सभी को लग रहा था कि वो मजाक कर रहे हैं। लेकिन जब मामला गंभीर हुआ तो सभी उनकी चोट को देखकर हैरान रह गए। चोट लगने के बाद भी कार्तिक 20-30 मिनट तक स्टेज पर रहे थे। जैसे ही वो स्टेज से उतरे तो मेडिकल टीम और फिजियो-थेरेपिस्ट ने उनकी जाँच की। तब जाकर कार्तिक को दर्द से राहत मिली।
कार्तिक आर्यन पॉपुलर फिल्म ‘आशिकी’ के सीक्वल में नजर आएंगे। ‘आशिकी 1’ और ‘आशिकी 2’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। दोनों ही फिल्मों की कहानी और म्यूजिक दर्शकों द्वारा पसंद किया गया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार कलेक्शन किया था। फिल्म को मिली अपार सफलता के बाद मेकर्स इसके तीसरे पार्ट की कहानी लेकर हाजिर होंगे। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य किरदार में नजर आएँगे।
फिल्म की हीरोइन को लेकर काफी एक्ट्रेस के नाम सामने आ चुके हैं। कभी दीपिका पादुकोण तो कभी श्रद्धा कपूर का नाम फिल्म के लिए सामने आए। लेकिन अभी तक किसी के भी नाम पर कन्फर्मेशन नहीं किया गया।
कार्तिक आर्यन के फिल्मों की बात करें तो उनकी हाल ही में फिल्म ‘फ्रेडी’ स्ट्रीम हुई, शशांक घोष द्वारा डायरेक्टेड थ्रिलर फिल्म ‘फ्रेडी’ में कार्तिक के साथ अलाया एफ की जोड़ी दिखीं। इस फिल्म को दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिला। इसके अलावा वो ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘आशिकी 3’ और ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाएंगे। भूल भुलैया के बाद कार्तिक के हाथ एक से बढ़कर एक फिल्म आएगी। उनकी लेटेस्ट रिलीज़ फिल्म शहजादा थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
जाकिर हुसैन के परिजनों ने बताया कि वह पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…