September 8, 2024
  • होम
  • सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर रिपोर्ट दर्ज न होने पर करणी सेना का मंत्रालय घेराव का एलान

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर रिपोर्ट दर्ज न होने पर करणी सेना का मंत्रालय घेराव का एलान

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : July 6, 2024, 6:41 pm IST

Sushant Singh Rajput Case: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को चार साल हो गए हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी ताजा हैं। 14 जून 2020 की दोपहर को यह खबर आना कि सुशांत अब हमारे बीच नहीं रहे, किसी को भी यकीन नहीं हुआ। उनकी मौत का कारण अभी तक रहस्य बना हुआ है। उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति न्याय की मांग करते हुए एक अभियान चला रही हैं।

श्वेता सिंह की न्याय की अपील

सुशांत सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर, उनकी बहन श्वेता ने न्याय की अपील की और कहा कि भाई की मौत के अपराधी जेल में जरूर होने चाहिए। अब खबर ये कि करणी सेना भी इस मामले में सक्रिय हो गई है और CBI की रिपोर्ट न आने पर देशव्यापी आंदोलन की धमकी दी है।

करणी सेना का आंदोलन की धमकी

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत ने कहा कि अगर CBI सुशांत सिंह राजपूत की मौत की रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है, तो वे देशव्यापी आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा, “हम सुशांत सिंह राजपूत के लिए आवाज उठाएंगे ताकि पता चल सके कि उन्हें किसने मारा। चार साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है। अगर रिपोर्ट नहीं आई, तो हम दीये जलाकर मंत्रालय का घेराव करेंगे।”

सुशांत के वकील का बयान

इस बीच, सुशांत के वकील वरुण सिंह ने बताया कि उनके पास इस मामले में कोई नया अपडेट नहीं है। उन्होंने कहा, “हम बस इतना जानते हैं कि CBI ने अभी तक सुशांत के मामले में चार्जशीट दाखिल नहीं की है।”

सुशांत का अंतिम समय

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। पहले बांद्रा पुलिस ने मामले की जांच की, लेकिन अगस्त 2020 में इसे सीबीआई को सौंप दिया गया। सुशांत और रिया चक्रवर्ती मई 2020 में रूमी जाफरी की फिल्म पर काम शुरू करने वाले थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म शुरू नहीं हो पाई और उससे पहले ही सुशांत का निधन हो गया। उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी और इसे काफी पसंद किया गया था।

 

ये भी पढ़ें: जब प्यार ने तोड़ी धर्म की दीवारें, टीवी की इन बहुओं ने चुना मुस्लिम जीवनसाथी!

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन