जयपुर. हाल ही में जयपुर के नाहरगढ़ किले में लटके मिले युवक के शव का राज अभी तक अनसुलझा है. ऐसे में करणी सेना के चीफ लोकेंद्र कालवी ने बयान दिया है कि मामले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए. कालवी ने कहा कि हो सकता है इस हत्या में विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ के निर्देशक संजय लीला भंसाली के लोगों का हाथ हो. बता दें कि बीते 24 नवंबर को नाहरगढ़ किले में चेतन नाम के युवक का शव लटका पाया गया था. लाश के साथ मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि मृत व्यक्ति फिल्म के विरोध में ‘पद्मावती’ का पुतला जलाए जाने से नाराज था. इसके अलावा जेब में मिली पर्ची में कर्ज में डूबे होने की बात भी लिखी थी.
गौरतलब है कि फिल्म ‘पद्मावती’ का ट्रेलर जारी होने के बाद से इसपर विवाद छिड़ा हुआ है. पहले करणी सेना और फिर कुछ अन्य समूहों द्वारा इसका जमकर विरोध किया जा रहा है. हालात ऐसे हो गए कि निर्देशक भंसाली को फिल्म की रिलीज डेट भी टालनी पड़ी. वहीं करणी सेना की धमकी के बाद चित्तौड़ में पद्मावती के महल के नजदीक पत्थर पर लिखे उनके इतिहास को एएसआई द्वारा कपड़े से ढंक दिया गया. पद्मावती का विवाद इस कदर बढ़ा कि फिल्म के कलाकारों और निर्देशक को धमकी तक दी गई. दरअसल मामले को लेकर राजपूतों का कहना है कि उन्हें फिल्म में खिलजी और पद्मावती के रिश्ते को गलत तरीके से दिखाए जाने की आशंका है. ऐसे में रिलीज से पहले फिल्म उन्हें दिखाई जानी चाहिए.
पद्मावती की फिक्र से बेफिक्र शाहिद कपूर बेटी मीशा के साथ बिता रहे हैं समय, शेयर की PHOTO
पद्मावती विवाद: राजस्थान में फिल्म का विरोध कर रहे 300 लोग हिरासत में
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…