नई दिल्ली, फिल्म 777 चार्ली कितनी इमोशनल कहानी है यह एक और बार साबित हो गया है. जहां इस बार फिल्म को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई देखते हुई रो पड़े. उनका कहना है कि वह इस मूवी से बहुत ज्यादा कनेक्ट कर पाए क्योंकि एक साल पहले उन्होंने भी अपने पालतू कुत्ते को खोया था. अब अपने पालतू डॉगी के निधन के बाद उन्होंने इस फिल्म को देख कर काफी सराहा है. और लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील भी की है.
हर किसी की कहानी किसी न किसी फिल्म से जरूर मिलती है. अक्सर लोग किरदारों में खुद को ज़िंदा महसूस करते हैं. ऐसे में फ़िल्मी किरदार और कहानी आपको सच में भावना से भर देती हैं. ऐसा ही हुआ पिछले दिनों कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई के साथ. जिन्होंने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 777 चार्ली को देखा. इस फिल्म ने उन्हें अंदर से झकझोर दिया. बता दें, फिल्म में इंसानों और जानवरों के बीच के इमोशनल बंधन को दिखाया गया है.
जहां यह फिल्म वाकई उन फिल्मों में शुमार हो चुकी है जिन्हें देखते वक़्त आपको सिनेमाघर में टिश्यू या रूमाल लेकर बैठना पड़ता है. इस फिल्म में इंसानों और डॉग्स के बीच बॉन्ड और इमोशंस को काफी खूबसूरती से पिरोया गया है. इसी फिल्म को देख कर सीएम भी भावुक हो गए.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने जब इस फिल्म को देखा तो वह अपने इमोशंस को रोक नहीं पाए. सीएम फिल्म देखने के बाद रोने लगे. ऐसे में उनकी एक तस्वीर सामने आ रही है जिसमें उनके आंसू थमते हुए नहीं दिख रहे हैं. बता दें, सीएम बोम्मई ने यह फिल्म सोमवार को देखी थी. फिल्म में रक्षित शेट्टी दिखाई दे रहे हैं. जिसकी कहानी से अब सीएम बहुत ज्यादा कनेक्ट कर पाए. बता दें, करीब एक वर्ष पहले ही सीएम बोम्मई ने अपने डॉगी को खोया था.
भावुक होने पर सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- ‘डॉग्स को लेकर कई फिल्में बनी हैं. लेकिन इस फिल्म में इमोशंस और जानवरों के साथ तालमेल है. डॉग्स अपने इमोशंस अपनी आंखों के जरिए बयां करते हैं. फिल्म अच्छी है और हर किसी को देखनी चाहिए. मैं हमेशा ही बिना शर्त प्यार के बारे में बात करता हूं. डॉग्स लव बिना शर्त का प्यार है जो सच्चा है.’
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…