Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कर्नाटक : कैलाश खेर पर ‘हम्पी उत्सव’ के दौरान फेंकी गई बोतल, 2 को हिरासत में लिया

कर्नाटक : कैलाश खेर पर ‘हम्पी उत्सव’ के दौरान फेंकी गई बोतल, 2 को हिरासत में लिया

कैलाश खेर कर्नाटक : गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) पर एक कॉन्सर्ट के दौरान हमला हुआ है. ये कॉन्सर्ट कर्नाटक (Karnataka)में हो रहा था, जहां दो लड़कों ने सिंगर को बोतल फेंककर मारा है। बता दें, पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। सीएम बसवराज बोम्मई ने किया उद्घाटन कर्नाटक में ‘हंपी उत्सव’ (Hampi […]

Advertisement
Kailash Kher
  • January 30, 2023 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कैलाश खेर

कर्नाटक : गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) पर एक कॉन्सर्ट के दौरान हमला हुआ है. ये कॉन्सर्ट कर्नाटक (Karnataka)में हो रहा था, जहां दो लड़कों ने सिंगर को बोतल फेंककर मारा है। बता दें, पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है।

सीएम बसवराज बोम्मई ने किया उद्घाटन

कर्नाटक में ‘हंपी उत्सव’ (Hampi Utsav) के दौरान मशहूर गायक कैलाश खेर को पानी की बोतल फेंककर मारा है. उस समय कैलाश स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, उसी दौरान कथित तौर पर दो लड़कों ने उनसे कन्नड़ गाना गाने की मांग करने लगे और उसके बाद उनपर पानी की बोतल फेंकी. यह मामला रविवार शाम का है.

जब ऑडियंस गैलरी से सिंगर पर बोतल फेंकने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है. बता दें, कि तीन दिन तक चल रहे ‘हंपी उत्सव’ की शुरुआत 27 जनवरी को हुई थी. नया विजयनगर जिला बनने के बाद ये पहला अवसर है जब वहां पर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहा है. शुक्रवार को कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया था.

कैलाश ने ट्वीट में ये लिखा

सिंगर कैलाश खेर ने सोमवार की सुबह एक ट्वीट किया, जिसमें वो हंपी उत्सव के दौरान कन्नड़ में गाते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने लिखा, “जब पुनीत राजकुमार जी को कैलासा संगीतमय श्रद्धंजली दी और एक गीत श्रृंखला उन्हीं पे फिल्माये हमारे कन्नड़ गीतों की प्रस्तुत की. पूरा विजयनगर साथ गा रहा है, झूम रहा, भावाकुल हो रहा कैलासा संग. कैलाश लाइव कॉन्सर्ट का ‘हंपी उत्सव 2023’ का समापन बेहद भावनात्मक रहा.”

कलाकारों ने दी जबरदस्त परफॉरमेंस

इस कार्यक्रम में बॉलीवुड औक कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकारों ने परफॉर्म किया. इसमें वर्ल्ड हेरिटेज साइट की ग्लोरी को दिखाने के लिए साउंड और लाइट शो का भी आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में कन्नड़ सिंगर अर्जुन, जान्या, विजय प्रकाश, रघु दीक्षित और अनन्या भट ने खास परफॉर्मेंस दी. इसके अलावा बॉलीवुड से अरमान मलिक और कैलाश खेर जैसे दिग्गजों ने लोगों का बहुत उत्साह बढ़ाया।

यह भी पढ़ें :

KLRahulAthiya: बिना सिन्दूर और मंगलसूत्र के अथिया शेट्टी सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल, यूजर ने कहा- एटीट्यूड देखो …..

Kangana Ranaut Twitter Restored: कंगना रनौत की ट्विटर पर हुई वापसी, इमरजेंसी फिल्म का वीडियो किया शेयर

 

Advertisement