मैग्‍जीन के लिए मलयालम एक्‍ट्रेस गीलु जोसेफ ने स्‍तनपान कराते हुए कराया फोटोशूट, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री गीलु जोसेफ ने एक मैग्जीन के लिए बच्चे को स्तनपान कराते हुए फोटोशूट करवाया है. ऐसा पहली बार है जब किसी भारतीय मैगजीन पर कोई महिला बच्चे को स्तनपान कराते हुए इस तरह फीचर हुई हो. इस फोटोशूट के बाद मलयालम मैग्जीबन गृहलक्ष्‍मी का कवर पेज इन दिनों सुर्खियों में आ गया है. इस मैगजीन फोटोशूट पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. इस कैंपेन की टैगलाइन है कि हमें घूरना बंद करो क्योंकि हमें बच्चे को स्तनपान कराना है.

Advertisement
मैग्‍जीन के लिए मलयालम एक्‍ट्रेस गीलु जोसेफ ने स्‍तनपान कराते हुए कराया फोटोशूट, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Aanchal Pandey

  • March 1, 2018 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री गीलु जोसेफ ने एक मैग्जीन के लिए बच्चे को स्तनपान कराते हुए फोटोशूट करवाया है. ऐसा पहली बार है जब किसी भारतीय मैगजीन पर कोई महिला बच्चे को स्तनपान कराते हुए इस तरह फीचर हुई हो. इस फोटोशूट के बाद मलयालम मैग्जीबन गृहलक्ष्‍मी का कवर पेज इन दिनों सुर्खियों में आ गया है. इस मैगजीन फोटोशूट पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. इस कैंपेन की टैगलाइन है कि हमें घूरना बंद करो क्योंकि हमें बच्चे को स्तनपान कराना है. बता दें कि श‍िशुओं के लिए मां का दूध बेहद फायदेमंद होता है. आज भी बच्चे की जरूरत के अनुसार महिलाएं उनको किसी पब्लि क प्लेस पर आराम से स्ततनपान नहीं करवा पाती हैं. ऐसा पब्लिलक प्लेपस पर लोगों के घूरने के कारण होता है.

मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री गीलु जोसेफ भले ही इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी खुश हो लेकिन उनका परिवार उनके इस फैसले से काफी नाराज था. उनकी मां और दो बहनें इस निर्णय के विरोध में थीं. गीलु जोसेफ का कहना है कि मैं अपने परिवार के निर्णय का सम्मान करती हूं, लेकिन उन्हें ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता था. मलयालम अभिनेत्री जोसेफ का मानना है कि ये मैगजीन कवर उन हजारों-लाखों माताओं को बताएगा कि वो अपने बच्चों को बिना किसी डर के स्तनपान करा सकती हैं. जोसफ ने कहा कि स्तनपान कराना गलत नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि कई देशों में इसे घृणा भरी नजरों से देखा जाता है, जो बहुत गलत बात है. लोगों को अपना नजरियां बदलना चाहिए. सोशल मीडिया पर गिलु जोसेफ के कदम की काफी सराहना हो रही है. लोगों उनकी हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

https://twitter.com/sidd_aryan/status/968810602033438720

https://twitter.com/skapilavastu/status/968779709214441472

दीपिका पादुकोण ने टॉप एक्टर की सूची में तीसरे पायदान पर बनाई जगह !

Tags

Advertisement