नई दिल्ली : रियलिटी शो खतरों के खिलाडी सीजन 10 की विनर रह चुकी करिश्मा तन्ना, अब अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है. एक्ट्रेस की शादी की रस्में शुरू हो गई है। 5 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड के संग लेंगी सात फेरे।
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में मानो जैसा शादियों का सीजन चल रहा हो. कुछ सितारों की शादी हो चुकी है तो कुछ सितारों की शादी की खबरें मीडिया में है। अब इस खबरों में टीवी की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) का भी नाम जुड़ गया है। वो भी लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बानघेरा के साथ बहुत जल्द शादी के सात फेरे लेने वाली है।
एक्ट्रेस करिश्मा (Karishma Tanna) और वरुण की शादी की डेट आई सामने. हालाँकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि शादी की रस्में 4 फरवरी यानी आज से शुरू होंगी. 4 फरवरी को हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी का ग्रैंड आयोजन किया जा रहा है. इसके अगले ही दिन, 5 फरवरी को करिश्मा और वरुण मुंबई में शादी करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्होने अपनी शादी में खास रिश्तेदार और फ्रेंड्स को ही आमंत्रित किया है
इसके बाद 6 फरवरी को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देंगे, जिसमें इंडस्ट्री की बड़े सितारें शामिल होंगे।
एक्ट्रेस करिश्मा (Karishma Tanna) ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ 12 नवंबर को सगाई कर ली थी. इस सगाई में करिश्मा और वरुण के परिवार वाले ही थी। दरअसल, इस सगाई को प्राइवेट रखा गया था। इसलिए इनकी सगाई में बाहर के लोग नहीं थे।
करिश्मा (Karishma Tanna) ने अपनी शादी और डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी और अपने रिलेशन पर लगाई मोहर. एक्ट्रेस ने अभी तक अपने रिश्ते पर मीडिया के सामने खुल के कभी बात नहीं की थी. इसका कारण यह भी बताया गया कि करिश्मा अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहती हैं. करिश्मा एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में गई हुई थी, और वहीँ वरुण से मिली थी।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…