Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karishma Tanna Wedding : खतरों के खिलाडी की विनर बनने जा रही है दुल्हन, शादी की रस्में शुरू हुई

Karishma Tanna Wedding : खतरों के खिलाडी की विनर बनने जा रही है दुल्हन, शादी की रस्में शुरू हुई

Karishma Tanna Wedding नई दिल्ली : रियलिटी शो खतरों के खिलाडी सीजन 10 की विनर रह चुकी करिश्मा तन्ना, अब अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है. एक्ट्रेस की शादी की रस्में शुरू हो गई है। 5 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड के संग लेंगी सात फेरे। टीवी सीरियल […]

Advertisement
Karishma Tanna Wedding
  • February 4, 2022 11:27 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Karishma Tanna Wedding

नई दिल्ली : रियलिटी शो खतरों के खिलाडी सीजन 10 की विनर रह चुकी करिश्मा तन्ना, अब अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है. एक्ट्रेस की शादी की रस्में शुरू हो गई है। 5 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड के संग लेंगी सात फेरे।

टीवी सीरियल की ये एक्ट्रेस बनने जा रही है दुल्हन

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में मानो जैसा शादियों का सीजन चल रहा हो. कुछ सितारों की शादी हो चुकी है तो कुछ सितारों की शादी की खबरें मीडिया में है। अब इस खबरों में टीवी की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) का भी नाम जुड़ गया है। वो भी लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बानघेरा के साथ बहुत जल्द शादी के सात फेरे लेने वाली है।

एक्ट्रेस की शादी की डेट आई सामने

एक्ट्रेस करिश्मा (Karishma Tanna) और वरुण की शादी की डेट आई सामने. हालाँकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि शादी की रस्में 4 फरवरी यानी आज से शुरू होंगी. 4 फरवरी को हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी का ग्रैंड आयोजन किया जा रहा है. इसके अगले ही दिन, 5 फरवरी को करिश्मा और वरुण मुंबई में शादी करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्होने अपनी शादी में खास रिश्तेदार और फ्रेंड्स को ही आमंत्रित किया है
इसके बाद 6 फरवरी को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देंगे, जिसमें इंडस्ट्री की बड़े सितारें शामिल होंगे।

करिश्मा की सगाई हो चुकी है

एक्ट्रेस करिश्मा (Karishma Tanna) ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ 12 नवंबर को सगाई कर ली थी. इस सगाई में करिश्मा और वरुण के परिवार वाले ही थी। दरअसल, इस सगाई को प्राइवेट रखा गया था। इसलिए इनकी सगाई में बाहर के लोग नहीं थे।

करिश्मा ने अपने रिलेशन पर लगाई मोहर

करिश्मा (Karishma Tanna) ने अपनी शादी और डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी और अपने रिलेशन पर लगाई मोहर. एक्ट्रेस ने अभी तक अपने रिश्ते पर मीडिया के सामने खुल के कभी बात नहीं की थी. इसका कारण यह भी बताया गया कि करिश्मा अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहती हैं. करिश्मा एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में गई हुई थी, और वहीँ वरुण से मिली थी।

यह भी पढ़ें :

Harsh Limbachiya And Bharti Singh : हर्ष ने भारती से गुस्से में कही ये बात, वीडियो बनाते समय भारती के साथ हुआ बड़ा हादसा

45 kg Silver and rs 75 lakh Caught : 45 किलो चांदी व 75 लाख रुपये जब्त, चेकिंग के दौरान पकड़ा गया माल

 

Advertisement