Advertisement

Karishma Tanna Mehndi Function: एक्ट्रेस के हाथों में रच चुकी है मेहँदी, करिश्मा की शादी की डेट आई सामने

Karishma Tanna Mehndi Function नई दिल्ली : टीवी सीरियल एक्ट्रेस कर‍िश्मा  तन्ना (Karishma Tanna ) 5 फरवरी यानी आज ब‍िजनेसमैन वरुण बंगेरा के साथ सात फेरे लेंगी. एक्ट्रेस की शादी से पहले उनकी प्री-वेड‍िंग (Pre Wedding Function) के फंक्शन पूरे रीति रिवाजों के साथ धूमधाम से मनाई जा रही है.एक्ट्रेस ने मेहँदी (Karishma Tanna Mehndi) […]

Advertisement
Karishma Tanna Mehndi Function: एक्ट्रेस के हाथों में रच चुकी है मेहँदी, करिश्मा की शादी की डेट आई सामने
  • February 5, 2022 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Karishma Tanna Mehndi Function

नई दिल्ली : टीवी सीरियल एक्ट्रेस कर‍िश्मा  तन्ना (Karishma Tanna ) 5 फरवरी यानी आज ब‍िजनेसमैन वरुण बंगेरा के साथ सात फेरे लेंगी. एक्ट्रेस की शादी से पहले उनकी प्री-वेड‍िंग (Pre Wedding Function) के फंक्शन पूरे रीति रिवाजों के साथ धूमधाम से मनाई जा रही है.एक्ट्रेस ने मेहँदी (Karishma Tanna Mehndi) समारोह में येलो कलर का लहंगा और हाथों में मेहंदी रचाए बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. एक्ट्रेस की मेहँदी फंक्शन में कुछ बीटाउन के सेलेब्स भी शामिल हुए थे.

एक्ट्रेस के हाथों में लगी मेहँदी

एक्ट्रेस कर‍िश्मा(Karishma Tanna ने मेहंदी सेरेमनी में बंधनी प्र‍िंट मस्टर्ड येलो कलर का लहंगा पहनी थी. उन्होंने ऑउटफिट के साथ हैवी ज्वेलरी भी पहनी थी. एक्ट्रेस ने अपने माथे पर छोटी सी बिंदी लगाई हुई थी. एक्ट्रेस (Karishma Tanna ) के होने वाले दूल्हे ने पिंक कलर की शेरवानी पहनी थी. कर‍िश्मा ने लहंगे के साथ ब्लैक सनग्लासेज पहन कूल लुक में नजर आईं रह थी.  

एक्ट्रेस की मेहँदी में आमना शरीफ पहुंची

कर‍िश्मा और वरुण के मेहंदी सेरेमनी में उनके पेरेंट्स, स‍िबल‍िंग्स और बीटाउन के दोस्त शामिल हुए थे. एक्ट्रेस (Karishma Tanna ) के स‍िबल‍िंग्स ने पैपराजी को पोज दिया और हाथ में लगी मेहंदी को भी दिखाया. एक्ट्रेस की मेहँदी फंक्शन में आमना शरीफ भी शामिल हुई. आमना मल्टीकलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं. उनके झुमके ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा दिए थे. 

कोर‍ियोग्राफर टेरेन्स लुईस भी फंक्शन में पहुंचे

कोर‍ियोग्राफर टेरेन्स लुईस (Choreographer Terence Lewis) भी कर‍िश्मा तन्ना के फंक्शन में पहुंचकर उनकी खुशियों में चार चाँद लगाए. कोर‍ियोग्राफर टेरेन्स व्हाइट कलर के ट्रेड‍िशनल आउटफ‍िट में दिखे. एक्ट्रेस के मेहँदी सेरेमनी में दिलजीत कौर भी नजर आईं. ग्रीन कलर के लहंगे में दिलजीत बहुत प्यारी दिख रही थी. करिश्मा ने अपनी सगाई की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की.

यह भी पढ़ें :

Karnataka Hijab Row: कर्नाटक में छिड़ा हिजाब बनाम भगवा, बजरंग दल ने लोगों को पहनाए भगवा चोले

UP Vidhan Sabha Election 2022 : यूपी विधान सभा चुनाव 2022, योगी आदित्यनाथ  के पास है 1 करोड़ 54 लाख 94 हजार 54 रुपए, आभूषण के नाम पर स्वर्ण कुंडल और सोने की चेन में रुद्राक्ष की माला, नहीं है उनके पास कोई कार, ना ही है कोई अचल संपत्ति

 

Advertisement