Advertisement

Karishma Tanna Wedding: करिश्मा तन्ना बनी दुल्हन ब्राइडल लहंगे में ढाया कहर, फ़ोटो हुई वायरल

Karishma Tanna Wedding नई दिल्ली : करिश्मा (Karishma Tanna) आपको बहुत बहुत मुबारक हो! इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है. जिस पल का सब सबको इंतजार था. आखिर वो लम्हा आ गया. टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने वरुण बंगेरा (VarunBangera) के संग लिए शादी के सात फेरे। करिश्मा तन्ना बनी दुल्हन एक्ट्रेस […]

Advertisement
Karishma Tanna Wedding: करिश्मा तन्ना बनी दुल्हन ब्राइडल लहंगे में ढाया कहर, फ़ोटो हुई वायरल
  • February 6, 2022 8:34 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Karishma Tanna Wedding

नई दिल्ली : करिश्मा (Karishma Tanna) आपको बहुत बहुत मुबारक हो! इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है. जिस पल का सब सबको इंतजार था. आखिर वो लम्हा आ गया. टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने वरुण बंगेरा (VarunBangera) के संग लिए शादी के सात फेरे।

करिश्मा तन्ना बनी दुल्हन

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) की शादी की पहली तस्वीर सामने आई है. फोटो में करिश्मा तन्ना ब्राइडल लहंगे में कहर ढा रही. ये प्यारी सी तस्वीर देख कर लगा रहा है कि जैसे कोई सपना सालों पुराना सच हुआ. एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने अपनी शादी में पिंक कलर का लहंगा पहनी हुई है. फुल स्लीव्स लहंगे में करिश्मा तन्ना बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है. वहीं बिज़नेसमैन वरुण अपनी वाइफ के लहंगे से मैच करते व्हाइट शेरवानी पहने हुए है. 

करिश्मा ने गोवा में की शादी

एक्ट्रेस (Karishma Tanna) ने नाक में नथ, माथे पर मांग टीका पहने मुस्कुराती हुई बहुत ज्यादा प्यारी लग रही हैं. तस्वीरों में वरुण-करिश्मा (Karishma And Varun) की जोड़ी इतनी सुदंर दिख रही है कि इन दोनों को किसी की नजर ना लगे, हमेशा साथ में रहे और खुश रहे. करिश्मा-वरुण ((Karishma And Varun Wedding In Goa) की शादी गोवा में कुछ करीबी संबंधी के बीच हुई. तस्वीर देखकर ऐसा लगता है कि करिश्मा और वरुण को इस दिन का बहुत बेसब्री से इंतज़ार था।

एक्ट्रेस की शादी की फोटो वायरल

टीवी एक्ट्रेस (Karishma Tanna) की वेडिंग फोटो देख कर लगता है जैसे सोशल मीडिया पर कोई त्यौहार मनाया जा रहा है। वहीँ अब करिश्मा की शादी की फोटोज काफी जगह वायरल हो चुकी है। एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना और बिजनेसमैन वरुण को नये सफर की बहुत बहुत बधाई, दोनों हमेशा यूंही हंसते-मुस्कुराते रहें. इसके साथ जीवन के अहम पलों को फैंस के साथ शेयर करते रहें।

यह भी पढ़ें :

Allu Arjun Family : ये साउथ सुपर स्टार्स हैं अल्लू अर्जुन का परिवार, नहीं जानते होंगे आप

UP Vidhan Sabha Election 2022 : यूपी विधान सभा चुनाव 2022, शामली में सीएम योगी ने सपा और बसपा को लिया निशाने पर कहा कि एक तरफ विकास चलेगा, दूसरी तरफ बुलडोजर चलेगा, सीएम ने अस्पताल का निरीक्षण कर सभा को संबोधित किया

 

Advertisement