बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Sunny Leone Biopic Karenjit Kaur The Untold Story सोचिये जब सिख संगठन सनी लियोनी की बॉयोपिक सीरीज के नाम में ‘कौर’ लगा देखकर इतना भड़क सकते हैं तो पूरी सीरीज देखने के बाद कितना भड़केंगे क्योंकि इसमें इतना कुछ सिख परंपराओं के बारे में है.
चूंकि सनी एक सिख परिवार से हैं, तो जाहिर है सारे रीति रिवाज सिखों के तरीकों से ही होंगे, बॉयोपिक में वो सब होता भी दिखाया गया है. सीरीज को देखकर आपको ये भी पता लगेगा कि क्या वाकई एसजीपीसी ने जो सवाल उठाए हैं, सीरीज देखने के बाद क्या वो वाकई हंगामा कर सकते हैं.
तो आपको बता दें कि सीरीज के पहले एपिसोड में सनी की एंट्री ही गुरुदवारे में हारमोनियम बजाकर गुरुवाणी गाते हुए ही होती है. सनी इस सीन में 14-15 साल की दिखाई गयी हैं. सनी के नाम का पहला अक्षर ‘के’ भी गुरूद्वारे के ग्रंथी सनी के पिता को खालसा के नाम पर बताते हैं. सनी के पिता ‘के’ नाम से उसका नाम करेनजीत कौर रख देते हैं.
एक और सीन पर सिख संगठनों को आपत्ति हो सकती है, जिसमें सनी जब पहली पोर्न फिल्म गलती से देख लेती है तो फौरन भाग कर गुरु नानकजी की तस्वीर के पास जाती है और उनसे ये कहते हुए माफी मांगती है कि ‘बाबाजी मुझे माफ कर दो, मुझसे गलती हो गयी’
सनी के पिता मेकेनिकल इंजीनियर थे, लेकिन बॉयोपिक में दिखाया गया है कि कैसे उनको अपनी सिख पगड़ी के चलते नौकरी में दिक्कत आती हैं. नौकरी छूटने पर कोई इसी वजह से नौकरी नहीं देता, लेकिन वो सिख प्राइड की बात करते हैं, आख़िरकार उन्हें पगड़ी हटानी पड़ती है और नौकरी मिल जाती है.
अब अमेरिका में इतने सिख हैं, उन्हें नस्लवादी मानसिकता का शिकार तो होना पड़ता है, लेकिन कभी पगड़ी मजबूरी में हमेशा के लिए हटानी पड़ी हो, ऐसे वाकये मिलने मुश्किल से मिलेंगे. सो सिखों को इस सीन से भी परेशानी हो सकती है.
वैसे चूंकि ये पहला सीजन है, इसलिए फैंस निराश हो सकते हैं. फिल्म ए ग्रेड की तो हो सकती है, लेकिन सेक्रेड गेम्स की तरह खुला खेल नहीं है, जबकि ये सनी लियोनी की मूवी सीरीज है. आपको इस सीरीज को देखने के लिए Zee5 का सब्सक्रिप्शन भी लेना होगा, या तो साल भर के लिए 500 रुपए का या फिर 99 रुपए में दो महीने के लिए. सनी की बॉयोपिक का पूरा रिव्यू यहां देखें
बेटी निशा कौर के बर्थडे पर सनी लियोनी ने इस फोटो के साथ शेयर किया ये इमोशनल मैसेज
VIDEO: SGPC से विवाद के बीच आखिर क्यों सनी लियोनी ने फाड़ा अपना CV
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…