मुंबई: 3 इडियट्स बॉलीवुड की वो फिल्म है जिसे देखना दर्शक बेहद पसंद करते है। आज भी फिल्म का एक-एक किरदार दर्शकों को बखूबी याद होगा। ये फिल्म दिलचस्प तरीके से स्टूडेंट्स को मोटिवेट करती है। बता दें, ‘3 इडियट्स’ बॉलीवुड की मोस्ट आईकॉनिक फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। इसी कड़ी में अब करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है। जिसे देखकर हर कोई चौंक जाएगा। इस फिल्म में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। आइए बताते हैं करीना कपूर ने क्या कहा..
करीना कपूर इस वीडियो में आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन की प्रेस कॉन्फेंस के बारे में बात करती हुई दिखी। वीडियो में तीनो एक्टर्स की एक प्रेस कॉन्फ्रेस में बैठे हुए तस्वीर दिखाई दे रही है और इसपर ‘3 इडियट्स’ लिखा हुआ नजर आ रहा है। करीना कपूर ये कहती हुई नजर आ रही है कि ‘जब मैं छुट्टियां मना रही थीं तब इन तीनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो रहा था, वो इन तीनों ने हम सभी से छिपाकर रखा। कुछ तो गड़बड़ जरूर है, और प्लीज ये मत कहना है कि ये शरमन की किसी फिल्म का प्रमोशन है। ये लोग सीक्वल के बारे में कुछ तो प्लान कर रहे हैं। लेकिन मेरे बिना ऐसे कैसे।?
करीना आगे कहती हैं, ‘अभी मैं बोमन को फोन चेक करती हूँ. आखिर ये सब चल क्या रहा है? ये तीनों सीक्वल तो जरूर प्लान रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए करीना कैप्शन में लिखती है – ‘मैं विश्वास नहीं कर सकती वे मेरे बिना ऐसा कुछ प्लान कर सकते हैं? बोमन ईरानी क्या उन्होंने तुमसे भी ये बात छिपाकर रखी है।’
आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स साल 2009 में रिलीज हुई थी। विधु विनोद चोपड़ा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था। फिल्म के कलेक्शन की बात की जाए तो 55 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म में आमिर और करीना की जोड़ी को दर्शकों का बेहद प्यार मिला। अब 3 इडियट्स के सीक्वल की खबर सामने आने के बाद से फैंसआमिर, आर माधवन, शरमन और करीना को एक साथ देखने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…