Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मराठी फिल्म ‘आपला मानुष’ की हिंदी रीमेक में करीना कपूर हुईँ फाइनल, आशुतोष गोवारिकर करेंगे डायरेक्ट !

मराठी फिल्म ‘आपला मानुष’ की हिंदी रीमेक में करीना कपूर हुईँ फाइनल, आशुतोष गोवारिकर करेंगे डायरेक्ट !

करीना कपूर खान एक साल बाद फिल्म 'वीरे दी वेंडिग' से बॉलीवुड में वापसी करने को तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करीना जल्द ही मराठी की हिट फिल्म आपला मानुष की हिंदी रिमेक में मुख्य किरदार में नजर आएंगी. करीना को फिल्म की स्क्रिप काफी पसंद आई हैं. इस फिल्म को आशुतोष गोवारीकर डायरेक्ट करेंगे

Advertisement
  • March 19, 2018 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक साल बाद फिल्म ‘वीरे दी वेंडिग’ से बॉलीवुड में वापसी करने की तैयारी में हैं. खबर है कि करीना जल्द ही मराठी की हिट फिल्म आपला मानुष की हिंदी रिमेक में मुख्य किरदार में नजर आएंगी. करीना को फिल्म की स्क्रिप काफी पसंद आई हैं. करीना ने फिल्म के लिए हां कह दिया है. इस फिल्म को आशुतोष गोवारीकर डायरेक्ट करेंगे. मराठी फिल्म आपला मानुष को अजय देवगन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में नाना पाटेकर मुख्य किरदार में थे. फिल्म की कहानी पिता, पुत्र और बहु के इर्दगिर्द हैं. फिल्म के लिए करीना को कास्ट कर लिया गया है. फिल्म के स्क्रिप पर जोरो शोरो से काम चल रहा है.

नवाब तैमूर अली के जन्म देने के बाद करीना कपूर फिल्म वीरे दी वेडिंग से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं.  फिल्म वीरे दी वेंडिंग को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म करीना के अलावा सोनम कपूर, स्वारा भास्कर सुमित व्यास और शिखा तलसानिया मुख्या किरदार में हैं. वीरे दी वेंडिंग फिल्म 1 जून को रिलीज होगी. वीरे की वेडिंग के बाद करीना के पास दो फिल्में और है एक फिल्म महिला किरदार पर आधारित है.

डायेरक्टर आशुतोष गोवारीकर फिलहाल फिल्म पानीपत की शूटिंग में बिजी हैं. पानीपत फिल्म में अर्जुन कपूर और संजय दत्त मुख्य किरदार में हैं. फिल्म में वाणी कपूर डांसर के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया जा चुका हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म अर्जुन कपूर मराठा योद्धा के किरदार में नजर आएंगे.

सलमान खान के सिकंदर लुक को देख बॉलीवुड इंडस्ट्री से आया ये रिएक्शन, रेस  फिल्म देखने की दिखी जबरदस्त बेताबी

Ek Do Teen song review: जैकलीन फर्नांडिस ने अपने डांस से जीता दर्शकों का दिल लेकिन माधुरी की नजाकत के आगे रह गईं फीकी

शाहरुख खान के I Love U का कैटरीना कैफ ने इस रोमांटिक फोटो के साथ दे दिया जवाब

Tags

Advertisement