Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photo: करीना कपूर का Glamorous अवतार, मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर आउटफिट में बिखेरे जलवे

Photo: करीना कपूर का Glamorous अवतार, मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर आउटफिट में बिखेरे जलवे

करीना कपूर ने हाल ही में केन्या के नेरोबी शहर में अपने दोस्त और फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक की है. करीना कपूर ने Ultra-Glamorous अवतार में रैम्प पर उतर कर लोगों की दिल जीत लिया है. करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर अली खान की परवरिश के साथ बॉलीवुड में फिर से अपना लोहा मनवाने में जुट गई हैं.

Advertisement
करीना कपूर
  • November 26, 2017 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: ‘बेबो’ करीना कपूर खान ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वो बॉलीवुड की सबसे ज्यादा स्टाइलिश और फैशनेबल और हॉट एक्ट्रेस हीरोइन हैं. करीना कपूर का रैंप पर हॉट अवतार नजर आया है. दरअसल, करीना कपूर ने हाल ही में केन्या के नेरोबी शहर में अपने दोस्त और फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक की है. करीना कपूर ने Ultra-Glamorous अवतार में रैम्प पर उतर कर लोगों की दिल जीत लिया है. करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर अली खान की परवरिश के साथ बॉलीवुड में फिर से अपना लोहा मनवाने में जुट गई हैं.

करीना कपूर ने डिलिवरी के कुछ ही महीनों के अंदर उन्होंने अपना वजन घटाकर, दोबारा ग्लैमरस बॉडी पा ली है. अब करीना कपूर ने शनिवार को फैशन शो में अपने ग्लैमर का तड़का लगा दिया है. रैम्प पर करीना कपूर मनीष मल्होत्रा का व्हाइट और क्रीम लहंगा पहनकर उतरीं.

https://www.instagram.com/p/Bb7xWkCHokH/?taken

https://www.instagram.com/p/Bb7yE4pHpl4/?taken

रैम्प उतरीं करीना कपूर व्हाइट और क्रीम लहंगे में काफी सुंदर नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं करीना कपूर ने उनके बैकस्टेज की तस्वीरें भी शेयर की हैं. हाल ही में करीना कपूर की अपने बेटे तैमूर के साथ नजर आई थीं.

https://www.instagram.com/p/Bb71fD1n23Y/?taken

https://www.instagram.com/p/Bb70v-vAfG3/?taken

https://www.instagram.com/p/Bb8pKvIgMx4/?taken

https://www.instagram.com/p/Bb8thPmgFhJ/?taken

https://www.instagram.com/p/Bb7uitJgFnh/?taken-

तैमूर की ये तस्वीर काफी वायरल हुई थी. तैमूर अली खान इस तस्वीर में काफी क्यूट नजर आ रहे हैं. बता दें कि करीना कपूर खान इन दिनों फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में बिजी हैं. रिया कपूर द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, सुमीत व्यास और शिखा सुल्तानिया अहम रोल में दिखेंगे. करीना कपूर की यह फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ 18 मई को रिलीज होगी.

‘देवों के देव महादेव’ के ‘भगवान राम’ पीयूष सहदेव रेप के आरोप में गिरफ्तार

बिग बॉस 11 के सेट से ‘टाइगर’ सलमान खान की ‘रेस’ शुरू, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह और बॉबी देओल का धमाल

Tags

Advertisement