Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kareena Kapoor Vogue Cover Photoshoot: वोग इंडिया मैगजीन के कवर पर छाईं करीना कपूर, फोटो शूट में बोल्ड पोज

Kareena Kapoor Vogue Cover Photoshoot: वोग इंडिया मैगजीन के कवर पर छाईं करीना कपूर, फोटो शूट में बोल्ड पोज

Kareena Kapoor Vogue Cover Photoshoot:करीना कपूर एक बार फिर वोग इंडिया के लिए करवाए गए सेक्सी फोटोशूट के लिए चर्चा में हैं. वोग इंडिया मैगजीन के कवर पर छाईं करीना कपूर ने काफी बोल्ड और सेक्सी पोज दिए. वोग इंडिया के नवंबर इशु में इस बार करीना कपूर को जगह मिली है. कुछ दिन पहले ही वह वोग इंडिया वुमन ऑफ द इयर अवॉर्डस में भी शामिल हुई थीं.

Advertisement
Kareena Kapoor Vogue Cover Photoshoot
  • November 5, 2018 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस करीना कपूर ने वोग इंडिया के नवंबर 2018 एडिशन के लिए फोटोशूट करवाया है. करीना कपूर के वोग इंडिया के लिए करवाया गया फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल रहो रहा है. वोग मैगजीन के लिए करवाये गए फोटोशूट से करीना कपूर की कई फोटोज सामने आई हैं जिसमें वह काफी हॉट, सेक्सी दिख रही हैं. बता दें इससे पहले भी वह वोग के लिए फोटोशूट करवा चूकी हैं.

वोग इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम से करीना कपूर की लेटेस्ट फोटो शेयर की गई हैं. इन फोटो में करीना ने डिफ्रेंट लुक कैरी किया  है. एक फोटो में करीना कपूर रेड कलर के स्टाइलिश वन पीस में नजर आ रही हैं. इस फोटो को मशहूर फोटोग्राफर बिक्रमजीत सिंह ने कैप्चर किया तो अनीता अजादानिया ने स्टाइल दिया है. वहीं एक दूसरी फोटो में करीना कपूर ने स्वैटर पहने नजर आ रही हैं.

करीना कपूर ने नवंबर एडिशन के लिए करवाए फोटोशूट में काफी हॉट पोज दिये. वोग के लिए किए इस फोटोशूट में करीना कपूर का सबसे बोल्ड फोटो ब्लैक और रेड ड्रेस वाला है. जिसमें उन्होंने डांस वाले पोज दिए हैं. अभी तक इन फोटोज पर हजारों लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं. बता दें हाल में ही वोग इंडिया के लिए राधिका आप्टे, आलिया भट्ट ने भी फोटोशूट करवाया था.

https://www.instagram.com/p/BpydVQqBwLY/

https://www.instagram.com/p/BpycprdBl36/

https://www.instagram.com/p/BpybSQBhQhQ/

https://www.instagram.com/p/BpyZFi4hr0d/

Vogue Women Of The Year Awards: डार्क ब्लू गाउन में दिखा मौनी रॉय का दिलकश अंदाज, फोटो देखकर आप भी हो जायेंगे फिदा

Vogue Women Of The Year Awards: वोग इंडिया वुमन ऑफ द इयर अवॉर्डस में फातिमा सना शेख का दिखा बेहद ही हॉट अंदाज

Tags

Advertisement